यदि ऐसा होता तो ‘करण अर्जुन’ की होती अलग तस्‍वीर

0
251

मुम्‍बई। आज बॉलीवुड नेपथ्‍य में बात करेंगे फिल्‍म करण अर्जुन की। यह फिल्‍म हर पक्ष से सशक्‍त थी और इस फिल्‍म ने सलमान खान और शाह रुख खान के रूप में करण अर्जुन जैसी आइकॉनिक जोड़ी दी है।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि फिल्‍म निर्देशक राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म का नाम पहले ‘कायनात’ था और बाद में बदलकर करण अर्जुन रखा गया। इस फिल्‍म में शाह रुख खान और अजय देवगन की जोड़ी को कास्‍ट किया जाना था।

राकेश रोशन को ‘K’ अक्षर से इतना लगाव क्‍यों? हुआ खुलासा

दरअसल, अभिनेता अजय देवगन कथित तौर पर शाह रुख खान वाला किरदार चाहते थे। इस बारे में अजय देवगन ने निर्देशक राकेश रोशन से बात भी की थी। मगर, राकेश रोशन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। फिल्‍म बंद होने की कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन, कुछ समय जाने के बाद फिल्‍म कायनात से करण अर्जुन हो गई और फिल्‍म में अजय देवगन की जगह सलमान खान आ गए।

करण अर्जुन को रिलीज होने के बाद फिल्‍म समीक्षकों की ओर से नकारात्‍मक प्रतिक्रियाएं मिली। लेकिन सिने प्रेमियों ने इस फिल्‍म को ऐसे गले लगाया कि फिल्‍म 1995 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई।

फिल्‍म करण अर्जुन में एक्‍शन सीनों के लिए कोई मिल गया अभिनेता रजत बेदी शाह रुख खान के डबल बॉडी बने थे।

अभिनेत्री काजोल और ममता कुलकर्णी फिल्‍म के लिए पहली पसंद नहीं थी बल्‍कि निर्देशक ने काजोल के किरदार के लिए जूही चावला और ममता कुलकर्णी के किरदार के लिए नगमा को अप्रोच की थी।

फिल्‍म करण अर्जुन में बॉलीवुड के यूनानी देव ऋतिक रोशन ने सहायक निर्देशक का जिम्‍मा संभाला था।

इतना ही नहीं, इस प्रोजेक्‍ट के बाद कथित तौर पर अभिनेता शाह रुख खान और अजय देवगन के रिश्‍ते भी ख़राब हुए। अजय देवगन ने को-स्‍टार के रूप में कभी भी शाह रुख खान के साथ काम नहीं किया जबकि अजय देवगन बड़े पर्दे पर अन्‍य खानों जैसे कि सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान के साथ नजर आए।

हालांकि, 2005 में करण जौहर और शाह रुख खान निर्मित फिल्‍म काल में अजय देवगन ने अभिनेता के तौर पर काम किया, जो बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।