अमिताभ बच्‍चन पहले से अधिक ऊर्जावान हुए हैं – अनीस बज्‍मी

0
231

मुम्‍बई। फिल्मकार अनीस बज्मी अपनी फिल्म ‘आंखें-2’ में अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने को लेकर उत्साहित हैं। यह फिल्म साल 2002 की ‘आंखें’ की सीक्वल है। काम के प्रति अमिताभ के जोश व जुनून पर बज्मी का कहना है कि फिलहाल अभिनेता की ऊर्जा का स्तर एक दशक पूर्व की तुलना में कहीं अधिक है।

anees bazmee

अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर बज्मी ने आईएएनएस से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह पहले से कहीं अधिक ऊर्जावान हो गए हैं। अमित जी के साथ यह मेरी पहली फिल्म है। मैं पहले कई फिल्मों की कहानियां लिख चुका हूं, लेकिन मुझे उनके लिए फिल्म की कहानी लिखने का मौका नहीं मिला।’

बज्मी ने कहा, ‘सौभाग्य से मुझे इस बार यह मौका मिला है। जब मैं अमिताभ बच्‍चन से मिला तो उनके जुनून को एक अलग स्तर पर पाया। वह इतने लोकप्रिय स्टार हैं, इतना बड़ा व्यक्तित्व हैं, फिर भी बेहद विनम्र और सहज हैं। मैं लेखक हूं, फिर भी उनकी प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’

‘आंखें 2’ को निर्देशित करने वाले फिल्‍मकार अनीस बज्मी ने एक अन्‍य सवाल के जवाब में कहा, ‘पिछली फिल्म की कहानी जहां से खत्म हुई थी, वहीं से इसके सीक्वल की कहानी शुरू होगी। इस फिल्म में अमिताभ का किरदार पिछली फिल्म के किरदार के समान ही होगा। फिल्म में उनका नाम भी विजय सिंह राजपूत होगा।’

Amitabh Bachchan 007
गौरतलब है कि ‘आंखे’ बैंक डकैती पर आधारित थी, जबकि ‘आंखें-2’ की पृष्ठभूमि एक कैसिनो होगा। फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, अर्जुन रामपाल, अरशद वारसी जैसे अभिनेता होंगे। -आईएएनएस