सलमान खान, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ यूएस में केस

0
173

मुम्बई। यूएस में एक कंपनी ने ​सुपर स्टार सलमान खान, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ अनुबंध तोड़ने का मामला दर्ज करवाया है।

वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप नाम कंपनी ने दावा किया है कि कंपनी की ओर से सलमान खान को 200000 यूएसडी, कैटरीना कैफ को 40000 यूएसडी और सोनाक्षी सिन्हा को 36000 यूएसडी का भुगतान किया गया था।

इसके बदले में सलमान खान, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा को एक कार्यक्रम में प्रदर्शन करना था, जो साल 2013 में होने की संभावना था। लेकिन, इन ​तीनों बॉलीवुड सितारों की ओर से न तो कार्यक्रम में प्रदर्शन किया गया और नाहीं धन लौटाया गया।

कंपनी प्रबंधन का कहना है कि इसके कारण उनकी कंपनी को लगभग 1 मिलीयन यूएसडी का नुकसान हुआ है। उधर, एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी ओर से सलमान खान और अन्य लोगों को कॉल किए गए थे, जिनका कभी कोई जवाब नहीं आया।