ब्लैक पैंथर की स्क्रीनिंग के साथ सऊदी अरब में खत्म हुआ सिनेमाई प्रतिबंध

0
249

मुम्बई। बीती रात मारवल की फिल्म ब्लैक पैंथर की स्पेशल स्क्रीनिंग के साथ सऊदी अरब में लंबे समय (35 सालों) से चला आ रहा सिनेमाई प्रतिबंध खत्म होगा। सऊदी अरब में सिनेमाई प्रतिबंध खत्म होने के बाद पहली रिलीज होने वाली फिल्म ब्लैक पैंथर है।

जानकारी के अनुसार रियाद के एएमसी सिनेमा हाल में फिल्म ब्लैक पैंथर की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सऊदी अरब के कुछ खास लोगों को आमंत्रित किया गया था। करीब छह सौ मेहमान दर्शकों को सिनेमा हाल में आमंत्रित किया गया था।

मैट्रो यूके डॉट कॉम के अनुसार इस दौरान सबसे दिलचस्प बात, जो देखने को मिली, वो यह थी कि सिनेमा हाल में महिलाओं और पुरुषों साथ में बैठकर फिल्म देखी। अर्थात सिनेमा हाल में स्क्रीनिंग के दौरान महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग बैठने की शर्त या व्यवस्था नहीं की गई थी।

बता दें कि शुक्रवार को पूरे साउदी अरब में फिल्म ब्लैक पैंथर को रिलीज किया जाएगा और फिल्म ब्लैक पैंथर को सेंसर बोर्ड से होकर गुजरना पड़ा। नतीजन, फिल्म को 40 सैकेंड के कट का सामना भी करना पड़ा है।