जब फिल्म द पोस्ट के सेट से टाइपराइटर उठा ले गए टॉम हैंक्स!

0
306

न्यूयॉर्क। 61 वर्षीय आॅस्कर विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स उस चीज को पाने से पीछे नहीं हटते, जो उनको चाहिए होती है।

द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार बीबीसी 2 को दिए इंटरव्यू में अभिनेता टॉम हैंक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पुरानी चीजों के संग्रह में टाइपराइटर को शामिल किया है, जो वह द पोस्ट के सेट से लेकर आए हैं।

द पोस्ट अभिनेता ने मशीन घर लाने के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, ‘मैंने वहां मौजूद मशीनों में से हरेक को जांचा और मैंने अपने लिए उनमें से एक चुनी। मैंने संपत्ति विभाग को सूचित किया, मैं इसको खरीदू या चोरी करूं, यह उन पर निर्भर करता है।’

साथ ही अभिनेता ने कहा, ‘मैं अपने बच्चों पर किसी भी तरह का बोझ डालना नहीं चाहता। मैं नहीं चाहता कि मेरे जाने के बाद मेरे बच्चे सवाल करें कि हमारे पिता ने टाइपराइटर्स क्यों खरीदे?’।

बता दें कि स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म द पोस्ट में टॉम हैंक्स ने समाचार पत्र संपादक बेन ब्रैडली की भूमिका निभायी है। इस फिल्म में टॉम हैंक्स की मालिकन के रूप में मेरिल स्ट्रीप हैं।

टॉम हैंक्स ने आई न्यूज को दिए एक अन्य इंटरव्यू में कहा, ‘मैं मेरिल स्ट्रीप के श्रद्धायुक्त भय में था। मैं बहुत डरा हुआ था। मुझे नहीं पता था कि मुझे मेरिल स्ट्रीप से क्या कहना है।’