पैडमैन और अय्यारी में टकराव जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि… : जयंतीलाल गढ़ा

0
221

अहमदाबाद। अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार और निर्देशक के तौर पर नीरज पांडे विश्वसनीय नाम हैं। अक्षय कुमार और नीरज पांडे की युगलबंदी ने हिंदी सिने जगत को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं।

पहली बार अक्षय कुमार की पैडमैन और नीरज पांडे की अय्यारी बॉक्स आॅफिस पर गणतंत्र दिवस के मौके साथ साथ रिलीज होंगी। ऐसे में दोनों फिल्मों की साथ रिलीज को एक टक्कर के रूप में देखा जा रहा है।

उधर, जब इस बारे में फिल्म निर्माता जयंतीलाल गढ़ा, जो पेन स्टूडियोज के संस्थापक हैं, से सवाल पूछा गया, तो अय्यारी निर्माता ने टकराव की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ‘इसको टकराव के रूप में नहीं देखना चाहिए। दोनों फिल्मों का बजट सामान्य है। निर्माता के तौर, दोनों ही फिल्में छोटी हैं। हमारी स्क्रीन संख्या और रिलीज संख्या बड़ी होती है। अब टाइगर जिंदा है, वो एक बड़ी फिल्म है। उसके मुकाबले में हम उसके सामने नहीं आ सकते क्योंकि हमारी फिल्म को स्क्रीनें नहीं मिलेंगी, जगह नहीं मिलेगी। 26 जनवरी दिन अच्छा है। स्क्रीनें आसानी से मिल रही हैं। दोनों फिल्में चलेंगी। ऐसा कुछ नहीं है कि एक चलेगा, दूसरी नहीं। हां, जो फिल्म ख़राब होगी, वो डूबेगी। इस बात से टकराव का कोई लेन देन नहीं है।’

बात जारी रखते हुए जयंतीलाल गढ़ा ने कहा, ‘यदि दूसरे शब्दों में कहा जाए तो टाइगर जिंदा की रिलीज इन दो फिल्मों की रिलीज के बराबर है। ऐसे में दो फिल्में रिलीज हो रही हैं, तो कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हालांकि, जब रजनीकांत की 2.0 को गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने की बात सामने आयी थी, तो हमने अपनी फिल्म अय्यारी को अलग तारीख पर रिलीज करने विचार किया था क्योंकि 2.0 एक बड़े बजट की फिल्म है और उसको बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा।’

​अभिनेता मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अय्यारी लगभग 1500-1600 स्क्रीनों पर रिलीज होगी। अय्यारी का ट्रेलर : ए वेडनेसडे जैसी एक और रोमांच भरी कहानी की झलक

​हिंदी फिल्मों की बॉक्स आॅफिस पर कमजोर होती पकड़ संबंधित सवाल पर जयंती लाल गढ़ा कहते हैं, ‘हिंदी फिल्म जगत में पुराने लेखक रिटायर हो चुके हैं। नये युवा लेखकों को उनका मनचाहा मेहनताना नहीं मिल पा रहा है। युवा पीढ़ी धैर्यवान नहीं है, वो पुराने लेखकों की तरह मुम्बई आकर संघर्ष करने की जगह अपने क्षेत्रीय सिनेमा में मेहनत करके अच्छा खासा पैसा कमा रही है। यह ही कारण है कि क्षेत्रीय सिनेमा पिछले कुछ सालों में उभरा है। इस समय हिंदी ​सिनेमा कंटेंट की किल्लत से जूझ रहा है और सिनेमा के लिए कंटेंट का मजबूत होना बेहद जरूरी है।’

गौरतलब है कि जयंती लाल गढ़ा का बैनर पॉपुलर एंटरटेनमेंट नेटवर्क (PEN)  गुजराती सिनेमा में कदम रखने जा रहा है। इस बैनर की पहली गुजराती फिल्म सिद्धार्थ रांदेरिया और जिमित त्रिवेदी अभिनीत गुज्जुभाई मोस्ट वांटेड है, जो 19 जनवरी 2018 को रिलीज होगी। गुज्जुभाई मोस्ट वांटेड ट्रेलर : इस बार कॉमेडी में लगेगा रोमांच का तड़का