तनावग्रस्त केआरके कर सकता है आत्महत्या, यह कंपनी होगी मौत की जिम्मेदार!

0
327

मुम्बई। फ्लॉप फिल्म अभिनेता और स्वयंभू​ फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इनदिनों मानसिक तौर पर परेशान चल रहे हैं।

दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर ने कमाल राशिद खान का खाता सस्पेंड कर दिया था। देशद्रोही अभिनेता केआरके ने ट्विटर और उसके कर्मचारियों को प्रेस बयान के जरिये उसका ट्विटर खाता चलाने की अपील की है।

जारी प्रेस बयान में केआरके ने कहा, ‘मैं ट्विटर इंडिया और स्टाफ में मिस महिमा कौल, विराल जानी और तरणजीत सिंह से निवेदन करता हूं कि वह मेरा खाता 15 दिन के अंदर-अंदर रीस्टोर करें। पहले वह मुझसे लाखों रुपये चार्ज करते हैं। बाद में अचानक मेरा खाता सस्पेंड करते हैं।’

विवादित ट्वीटों के लिए जाने जाते केआरके आगे कहते हैं, ‘अब मैं तनावग्रस्त हो चुका हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे साथ ठगी मारी है। यदि वह मेरा खाता ​रीस्टोर नहीं करते हैं, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। और यह लोग मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे।’

लेकिन, दूसरी ओर गल्फ न्यूज डॉट कॉम के साथ बात करते हुए कमाल राशिद खान ने कहा, ‘मैं ट्विटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा क्योंकि मैंने पिछले चार साल में लाखों फॉलोवर बनाने के लिए लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए हैं। मैं पैसे को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा।’

उपरोक्त प्रेस बयान केआरके बॉक्सआॅफिस की ओर से ट्विटर पर रिलीज किया गया था। लेकिन, बाद में उसको हटा लिया गया। हालांकि, कम्पलीट सिनेमा के संपादक अतुल मोहन ट्विटर खाते पर उस प्रेस नोट की एक कॉपी मौजूद है।