फिल्‍म निर्देशक सचिंद्र शर्मा ने नये चेहरों के साथ बनायी लव यू फैमिली, जानिये, क्‍यों?

0
616

अहमदाबाद। फिल्‍म माय फ्रेंड गणेशा सीरीज, भूत और फ्रेंड्स और मै हूं कृष्‍णा जैसी शानदार फिल्‍मों के लिए लेखन कार्य कर चुके फिल्‍मकार सचिंद्र शर्मा अपनी आगामी निर्देशित फिल्‍म लव यू फैमिली के प्रचार में व्‍यस्‍त हैं, जो 9 जून 2017 को बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म राब्‍ता और बहन होगी तेरी जैसी फिल्‍मों को कड़ी टक्‍कर देने के लिए है।

पारिवारिक ड्रामा फिल्‍म लव यू फैमिली के बारे में बात करते हुए मुम्‍बई कैन डांस साला के निर्देशक सचिंद्र शर्मा, जो हाल में फिल्‍म प्रचार के लिए अहमदाबाद आए थे, ने कहा, ‘फिल्‍म लव यू फैमिली के बारे में इतना ही कहूंगा कि पहले मेरी लिखित फिल्‍मों को देखने के लिए बच्‍चे अपने मां बाप को साथ लेकर आते थे। लेकिन, अबकी बार मां बाप अपने बच्‍चों को साथ लेकर आएंगे।’

आगे बात जारी रखते हुए शर्मा ने कहा, ‘दरअसल, फिल्‍म लव यू फैमिली की कहानी, जो फिल्‍म निर्माता विपुल देवानी ने लिखी है, दिल को टच करने वाली है। फिल्‍म बेटी और पिता के रिश्‍ते पर केंद्रित है। इसलिए फिल्‍म लव यू फैमिली की टैगलाइन ए मूवी फॉर एवेरी डॉटर रखी है। जब आप फिल्‍म देखेंगे तो आप महसूस करेंगे कि फिल्‍म ने सही समय पर सही विषय को उठाया है।’

बॉक्‍स ऑफिस पर राब्‍ता और बहन होगी तेरी से लव यू फैमिली के टकराव के बारे में पूछे जाने पर सचिंद्र शर्मा मुस्‍कराते हुए कहते हैं, ‘हमारी फिल्‍म 700 स्‍क्रीनों पर रिलीज होने जा रही है। मुकाबले को लेकर कोई चिंता नहीं क्‍योंकि मेरा मानना है कि यदि हमारी कहानी अच्‍छी होगी तो फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन करेगी। वैसे भी फिल्‍म राब्‍ता का बजट भी ज्‍यादा है और उसका विषय भी हमारी फिल्‍म से अलग है। फिल्‍म बहन होगी तेरी भी अलग शैली की फिल्‍म है।’

बातौर पटकथा लेखक बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकारों के साथ काम कर चुके फिल्‍मकार सचिंद्र शर्मा फिल्‍म स्‍टार कास्‍ट के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘फिल्‍म लव यू फैमिली की कहानी को अच्‍छे तरीके से कहने के लिए नये चेहरों की जरूरत थी। फिल्‍म में खुशी जिस लड़के से प्‍यार करती है, वो डांस में कुशल होता है। इस किरदार को वास्‍तविकता के करीब लाने के लिए हमने सलमान यूसुफ खान को कास्‍ट किया, जो असल जीवन में पेशेवर कोरियोग्राफर हैं। और खुशी के किरदार के लिए भी हम को एक नये चेहरे की जरूरत थी क्‍योंकि बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरों के साथ हमारा किरदार उतना दमदार नहीं लगता। अच्‍छी बात यह है कि खुशी का किरदार निभाने वाली अक्षा परदसानी तेलुगू तमिल फिल्‍मों में अपना दमखम दिखा चुकी हैं। नवोदित अभिनेता कश्‍यप, जो अवि के किरदार में है, को भी 20-25 लड़कों ऑडिशन के बाद चुना।’

फिल्‍म में पंजाबी गुजराती परिवार होने के बारे में पूछे जाने पर फिल्‍मकार सचिंद्र शर्मा कहते हैं, ‘फिल्‍म संदेशवाहक होने के साथ साथ एंटरटेनर भी होनी चाहिये क्‍योंकि सिनेमा मनोरंजन का साधन है। पंजाबी परिवार की मौजूदगी कहानी को मनोरंजक बनाती है। पंजाबी किरदार के लिए शक्‍ति कपूर एकदम फिट बैठे हैं, जैसे कि गुजराती पिता के किरदार के लिए मनोज जोशी।’

क्‍या क्षेत्रीय फिल्‍मों में भी निर्देशन कमान संभालने के लिए तैयार हैं? के सवाल पर सचिंद्र शर्मा कहते हैं, ‘बिलकुल, जल्‍द ही मेरी मराठी फिल्‍म बाला आ रही है। यह फिल्‍म दादे पोते के रिश्‍ते पर केंद्रित है। इस फिल्‍म में मराठी के दिग्‍गज कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्‍म अगस्‍त में रिलीज होगी और इसका पोस्‍टर बनकर तैयार हो चुका है, जो जल्‍द ही रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा गुजराती फिल्‍म की बात चल रही है।’

बता दें कि सचिंद्र शर्मा निर्देशित फिल्‍म लव यू फैमिली पिता पुत्री के रिश्‍ते पर आधारित है, जो 9 जून को रिलीज होगी। फिल्‍म में अक्षा परदसानी, मनोज जोशी, शक्‍ति कपूर, कश्‍यप, सलमान युसूफ खान लीड भूमिका में हैं।

-: कुलवंत हैप्‍पी | Kulwant Happy