पर्दे पर आध्यात्मिक गुरू ओशो के किरदार में दिखेंगे रणवीर सिंह?

0
257

मुम्बई। संजय लीला भंसाली की पद्मावत में अलाउदीन खिलजी का किरदार निभाने के बाद कपिल देव बायोपिक 83 और जोया अख़्तर निर्देशित बायोपिक गुल्ली बॉय करने जा रहे अभिनेता रणवीर सिंह एक अन्य बायोपिक में नजर आ सकते हैं, जो विवादित आध्यात्मिक गुरू रजनीश ओशो के जीवन पर आधारित है।

चर्चा है कि इस फ़िल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन करेगा जबकि फ़िल्म का निर्देशन शकुन बत्रा करेंगे जो इससे पहले इसी प्रोडक्शन हाउस के लिए कपूर एंड सन्स बना चुके हैं।

गौरतलब है कि फ़िल्म जगत पर ओशो का काफी प्रभाव रहा है। फ़िल्म जगत के जाने माने चेहरे ओशो का अनुसरण करते थे। इतना ही नहीं विनोद खन्ना ने तो ओशो भक्ति के कारण अपने फिल्मी कैरियर को भी दरकिनार कर दिया था।

वैसे रणवीर सिंह के पास इस समय तीन फिल्में हैं और बाकी फिल्मों के लिए कई निर्माताओं के टच में है। ऐसे में यदि रणवीर सिंह इस फिल्म को साइन भी करते हैं तो यह फिल्म 2020 से पहले रिलीज होनी मुश्किल है।