पाकिस्तान ने परंपरा बरकरार रखी, अनुष्का शर्मा की परी पर प्रतिबंध

0
265

मुम्बई। पाकिस्तान फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए अनुष्का शर्मा अभिनीत परी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पैडमैन पर प्रतिबंध लगाया था।

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार प्रांतीय सेंसर बोर्डों की तरफ से हॉरर फिल्म को हरी झंडी दे दी गई थी। लेकिन, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से इसको प्रतिबंधित किया गया।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फिल्म परी इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ है, इसलिए इसको प्रतिबंधित किया गया है।

न्यूप्लेक्स सिनेमाज ने अपने फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘हमको अभी सूचना मिली है कि परी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसलिए न्यूप्लेक्स ​सिनेमाज में इसकी स्क्रीनिंग नहीं होगी।’

गौरतलब है​ कि हॉरर फिल्म परी की कहानी पेरी पर आधारित है, जो बुराई की दूत आत्मा होती है। इस आत्मा को काबू में करने के लिए कुरान के कुछ छंदों का सहारा लिया जाता है।