शहरी भोजपुरी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने की कोशिश लाहौर एक्सप्रेस

0
895

मुम्बई। हाल ही में सागर सिन्हा निर्देशित फिल्म लाहौर एक्सप्रेस का भव्य मुहूर्त किया गया। इस मौके पर फिल्म लाहौर एक्सप्रेस का पहला और शानदार पोस्टर भी जारी हुआ।

फिल्म लाहौर एक्सप्रेस का पोस्टर अन्य भोजपुरी फिल्मों के पोस्टरों से काफी अलग नजर आया। इस पोस्टर को हिंदी फिल्मों के पोस्टरों की तरह तैयार किया गया। इस पोस्टर में अन्य भोजपुरी फिल्म के पोस्टरों की तरह अंगड़ाई लेती अभिनेत्रियों, डांसरों और विलेनों को जगह नहीं दी गई।

इस बारे में बात करते हुए सागर सिन्हा ने कहा, ‘भोजपुरी फिल्मों से दूरी बना चुके उच्च कक्षा के दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने की चाह में सब कुछ करना पड़ता है।सच तो यह है कि आम भोजपुरी फिल्मों के पोस्टरों और डिजाइनों को देख कर मैं इस उम्दा उद्योग को पिछड़ा हुआ महसूस करता था।’

निर्देशक ​सागर सिन्हा ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘मैंने फिल्म लाहौर एक्सप्रेस के जरिये इस उद्योग की कुछ परंपराओं को तोड़ने का छोटा सा प्रयास किया है। उम्मीद करता हूं कि मेरा प्रयास भोजपुरी सिनेमा जगत में बदलाव लेकर आएगा।’

फिल्म लाहौर एक्सप्रेस निर्माता शमखार अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरी हमेशा से सोच रही है कि जो भी काम करो, कुछ हटकर करो। मैं अब फिल्म जगत में आया हूं, तो यकीनन कुछ हटकर करने की सोच लेकर आया हूं और मैं यहां ऐसा ही करूंगा।’

मुहूर्त कार्यक्रम के दौरान मशहूर गायक आलोक कुमार और गायिका खुशबू जैन की आवाज में एक मधुर गाना रिकॉर्ड किया गया। इस मौके पर फिल्म निर्माता शमखार अली, निर्देशक सागर सिन्हा, अभिनेता हासिम खान, अयाज खान और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू आदि मौजूद थे।