नेट​फ्लिक्स की वेब सीरीज सेर्किड गेम्स में कुछ ऐसे दिखेंगे सैफ अली, राधिका और नवाज

0
243

मुम्बई। अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपने पहले भारतीय वेब शो सेर्किड गेम्स की पहली झलक तस्वीरों के रूप में साझी।

वेब सीरीज निर्माता कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे नजर आ रहे हैं।

सैफ अली खान सरदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई पड़ रहे हैं और उनका चेहरा रक्त के छींटों से सना हुआ है।

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आइने में खुद का अक्स देखकर चालाकी-भरी मुस्कान दे रहे हैं जबकि राधिका आप्टे के चेहरे पर कुछ उलझन सी दिखायी देती है।

विक्रम चंद्रा की किताब सेर्किड गेम्स पर आधारित इस वेब सीरीज का निर्देशन फिल्म निर्देशक विक्रमआदित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने किया है।

वेब सीरीज के केंद्र में मुंबई का कड़क और अनुभवी पुलिस अधिकारी सरताज सिंह है, जिसको किसी अनजान व्यक्ति से कॉल मिलती है, जो उसको जी कंपनी के सरगना गणेश गायतोंडे को पकड़ने का सुनहरा अवसर देता है।

हालांकि, नेट​फ्लिक्स की ओर से वेब सीरीज को रिलीज करने की तारीख़ का खुलासा नहीं किया गया है।