GIFA 2017 : अहमदाबाद में लगेगा फिल्मी सितारों का मेला, क्या आप आ रहे हैं?

0
250

अहमदाबाद। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय सिनेमाओं में फिल्म अवार्ड्स कार्यक्रमों का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में तेजी से उभर रहा गुजराती सिनेमा क्यों पीछे रहे? जैसे अर्थपूर्ण सवाल के साथ हेतलभाई ठक्कर और मशहूर गायक अरविंद वेगडा ने साल 2016 में गुजराती आइकॉनिक फिल्म अवार्ड्स की शुरूआत की।

​गुजराती ​सिने जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और गुजराती सिने जगत में उत्साह भरने से मकसद से शुरू हुए गुजराती आइकॉनिक फिल्म अवार्ड्स का दूसरा संस्करण 6 जनवरी 2018 को द एरेना, ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद में आयोजित होने जा रहा है।

GIFA के अध्यक्ष हेतलभाई ठक्कर और उपाध्यक्ष अरविंद वेगडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘हमको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछली बार जीफा के लिए 47 फिल्मों का नामां​कन हुआ था जबकि इस बार यह आंकड़ा 61 के पास पहुंच गया। हालांकि, जीफा की ओर से 58 फिल्मों को समीक्षा के लिए चुना गया, जिसमें से 27 फिल्मों को जीफा की एक से ज्यादा श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ।’

हेतलभाई ठक्कर ने आगे कहा, ‘इस बार GIFA में डेब्यु मेल और फीमेल कैटेगरी को शामिल किया गया है। इस बार GIFA में गुजराती और हिंदा सिनेमा की बड़ी हस्तियां उमेश शुक्ला, अरविंद राठौड़, अरविंद जोशी, हितेन कुमार, मनोज जोशी, दर्शन जरीवाला, अमिषा पटेल, सुप्रिया पाठक, भूमि त्रिवेदी, सचिन जिगर,ऐश्वर्या मजुमदार, जैकी श्रॉफ, विक्रम ठाकोर, सौम्या जोशी, रागिनी शाह आदि शिरकत कर रही हैं।’

GIFA उपाध्यक्ष अरविंद वेगडा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘​बॉलीवुड की तरह GIFA में भी गुजराती फिल्म कलाकार, हेतलभाई ठक्कर और मैं मेजबानी करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में हास्य, गीत संगीत, डांस और रोमांस  कहें तो मनोरंजन जगत का हर रंग देखने को मिलेगा। GIFA की टिकटों को हमारे टिकट पार्टनर बुक माय शो पर जाकर हासिल किया जा सकता है, जो 150 से लेकर 2500 रुपये के मूल्य तक में अलग अलग श्रेणियों के लिए उपलब्ध हैं।’

GIFA की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछली बार लगभग 12000 लोगों ने समारोह में शिरकत की थी जबकि इस बार आंकड़ा 250000 के आस पास जाने की संभावना है।