बाजीराव मस्तानी से नाखुश नाना पाटेकर पद्मावती विवाद पर बोले, और कहा मुझे लगता है…!

0
367

मुम्बई। सिल्वर स्क्रीन पर निभाए उग्र नागरिक के​ किरदारों के कारण फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर की एक अलग ही छवि बन चुकी है। यदि किसी मामले में सरकार के खिलाफ या पक्ष में प्रतिक्रिया रखनी हो तो प्रतिक्रिया के साथ नाना पाटेकर की फोटो चस्पा कर वायरल कर दी जाती है। ताकि, प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर प्रभावी बना दिया जाए।

हालांकि, असल जीवन में नाना पाटेकर बहुत कम प्रतिक्रिया देते हैं और जब देते हैं तो एकदम साफगोई के साथ। हाल ही में जब फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर से फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल किए गए तो अभिनेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अभी तो भंसाली दिल्ली गए हुए हैं। देखते हैं अभी क्या बनता है। फिल्म बैन होगी या नहीं होगी, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा।’

आगे नाना पाटेकर कहते हैं, ‘और बात तो मैं नहीं जानता, लेकिन, कुछ लोग कहते हैं, उनको मारेंगे, काटेंगे, तो यह गलत है। यह मैं नहीं मानूंगा। यह सही नहीं है।’

इस दौरान नाना पाटेकर ने मीडिया से सवाल, क्या आप ने बाजीराव मस्तानी देखी थी?, करते हुए कहा, ‘ मैंने देखी थी। मुझे फिल्म रास नहीं आई। मुझे लगा कि बाजीराव ऐसे नहीं हो सकते। ऐसे गाने नहीं जाएंगे। ऐसे नहीं करेंगे। बावजूद उसके उन्होंने वो फिल्म बनाई। अब मैं क्या कर सकता हूं।’

अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, ‘अभी फिल्म रिलीज नहीं हुई और किसी को पता भी नहीं है कि फिल्म में क्या है। मैं ऐसे मामलों में पड़ना भी नहीं चाहता। हां, बस मैं मारूंगा। दीपिका का नाक काटूंगा। यह सही नहीं है।’