सुपर स्टार रजनीकांत ने राजनीति में रखा कदम, बड़ी घोषणा के साथ मैदान में उतरे!

0
258

चैन्ने। सुपर स्टार रजनीकांत ने राजनीति में कदम रख लिया है। रविवार को अपने प्रशंसकों के रूबरू होते हुए रजनीकांत ने रजनीति में आने की घोषणा की।

स्थानीय एक हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रजनीकांत ने कहा, ‘मैं राजनीति से नहीं बल्कि मीडिया से डरता हूं। कोई भी अकेला व्यक्ति बदलाव नहीं ला सकता। उसके लिए लोगों का साथ और भगवान का आशीर्वाद जरूरी है।’

अभिनेता से राजनेता बनने जा रहे राजनीकांत ने कहा, ‘लोक सभा चुनाव 2019 के बारे में उसी समय निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, मैं और मेरी पार्टी तमिलनाडू की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। मैं स्थानीय निकाय चुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारूंगा।’

अभिनेता ने रजनीकांत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, ‘हम चुनाव लड़ेंगे और साथ ही में घोषणा करेंगे कि यदि हम सत्ता में आने के बाद काम नहीं करते हैं, तो हम  खुद ही तीन साल बाद सत्ता को त्याग देंगे।’

सुपर स्टार ने ईमानदारी से राजनीति करने का भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘जब मैं 45 साल का था, तब मुझ में सत्ता हासिल करने की लालसा नहीं थी, तो अब 68 साल की उम्र में कैसे हो सकती है? मैं केवल जनता के पैसे की होने वाली लूट को रोकना चाहता हूं। और हमें एक धर्मनिरपेक्ष तरीके से प्रणाली को बदलना होगा।’

रजनीकांत ने समारोह में उमड़ी भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘इस भीड़ को मैंने एकत्र नहीं किया, यह अपने आप एकत्र हुई है। यदि आप ने लड़ने से इंकार कर दिया, तो आपको कायर समझा जाएगा। मुझे रक्षकों की सेना की जरूरत है, जो जनता के पैसे की रक्षा कर सकें।’

जनता से डंके की चोट पर समर्थन मांगते हुए रजनीकांत ने कहा, ‘मुझे राजनीतिक कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है। मुझे सरकार पर नजर रखने के लिए सांसदों और विधायकों की जरूरत है। मैं खुद गुप्त रूप से इन सांसदों और विधायकों पर निगाह रखूंगा।’