संसदीय समिति के सामने संजय लीला भंसाली की पेशी पर पहलाज निहलानी ने उठाए सवाल!

0
327

मुम्बई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने हाल ही में संसदीय समिति के सामने फिल्मकार संजय लीला भंसाली के पेश होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संसदीय समिति के सामने पेश हुए संजय लीला भंसाली, अनुराग ठाकुर बरसे, तो एलके आडवाणी बचाव में उतरे!

गौरतलब है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष प्रसून जोशी हाल ही में संसदीय समिति के सामने फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद पर अपना अपना पक्ष रखने के लिए पेश हुए थे। पहलाज निहलानी ने तोड़ी चुप्पी, नंगा हुआ स्मृति ईरानी और सरकार का चेहरा

टाइम्स नाउ पर प्रकाशित समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीबीएफसी के एक्स चेयरमैन पहलाज निहलानी ने कहा, ‘कोई शक नहीं कि संसदीय समिति के पास संजय लीला भंसाली और किसी भी निर्माता से सवाल पूछने का अधिकार है। लेकिन, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के फिल्म देखने लेने और फिल्म को प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाने के बाद।’

बता दें कि सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी ने संसदीय समिति के सामने स्वीकार किया है कि अभी तक उनकी ओर से फिल्म देखी नहीं गई है।

फिल्मकार पहलाज निहलानी ने सीबीएफसी की संप्रभुता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा, ‘सीबीएफसी प्रमाणपत्र से पहले संजय लीला भंसाली से सवाल करना, सीबीएफसी के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देना है क्योंकि बोर्ड ही किसी भी फिल्म के भाग्य का निर्णय करने वाली अंतिम इकाई है।’

इससे पहले पहलाज निहलानी ने कहा था कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पास ऐसा कोई अधिकारी नहीं है, जो फिल्मकार संजय लीला भंसाली को प्राइवेट स्क्रीनिंग करने पर दंडित कर सके।

दरअसल, जब फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने रजत शर्मा और अर्णब गोस्वामी समेत कुछ विशेष लोगों के लिए फिल्म पद्मावती की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, तो बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने एतराज प्रकट किया था और बोर्ड नियम उल्लंघन की बात कही थी।