कलम हासन ने चतुरायी से पीएम नरेंद्र मोदी के पाले में फेंकी गेंद, अब आगे क्या?

0
199

हैदराबाद। चकित कर देने वाला यूटर्न मारते हुए भारतीय फिल्म अभिनेता कमल हासन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक क्रांतिकारी कदम की सराहना करने के बाद अब सार्वजनिक तौर पर लिखित माफी मांगी।

जल्द ही राजनीति में कदम रखने के उत्सुक फिल्म अभिनेता कमल हासन ने तमिल पत्रिका Vikatan के लिए लिखे एक लेख में भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली ​सरकार की विमुद्रीकरण नीति पर माफी मांगी।

‘बड़ी माफी’ के शीर्षक तले कमल हासन ने लिखा, ‘मैं जनता से नोटबंदी योजना का जल्दबाजी में समर्थनक करने के लिए क्षमता चाहता हूं।’

बता दें कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 के नवंबर महीने में नोटबंदी का एलान किया था, तो उस समय तमिल फिल्म स्टार कमल हासन ने सोशल मीडिया ने केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया था।

कमल हासन ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा था, ‘श्री मोदी सलाम। इस कदम का राजनीतिक दायरे से बाहर निकलकर जश्न मनाना चाहिये। विशेषकर करदाताओं द्वारा।’

अभिनेता कमल हासन ने आगे लिखा, ‘मैं शुरू में सोचता था कि इससे काले धन वालों पर नकेल कसी जाएगी और लोगों को थोड़ी मोटी दिंक्कत आएगी।’

विश्वरूपम अभिनेता ने खुलासा किया कि जब उनकी ओर से ट्वीट किया गया, तो उनके दोस्तों ने उसकी आलोचना की, जो अर्थ शास्त्र को समझते थे। लेकिन, कुछ समय बाद मुझे खुद महसूस हुआ कि योजना अच्छी थी, लेकिन, उसका अमलीकरण घटिया था।’

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाले में गेंद फेंकते हुए कमल हासन ने लिखा, ‘यदि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं, तो मेरी ओर से एक और सलाम प्रधान मंत्री के नाम होगा। अपनी गलती को स्वीकार करके उसे सुधारना एक अच्छे नेता की निशानी है। महात्मा गांधी ऐसा करने में सक्षम थे, यह आज भी संभव हो सकता है।’

कमल हासन का पत्र नरेंद्र मोदी को बड़ी चतुरायी से मैदान में लेकर आ रहा है। यदि नरेंद्र मोदी अपने कदम पर जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हैं, तो आगे किसी बात के दम पर जनता के सामने जाएंगे।

यदि नरेंद्र मोदी इस बात पर माफी नहीं मांगते हैं, तो कमल हासन का सलाम नरेंद्र मोदी को नहीं मिलेगा, और कमल हासन नोटबंदी को गलत कदम करार देकर तमिल जनता का ध्यान अपनी ओर खींच चुके हैं।