क्या अदनान सामी के कश्मीर लाइव संगीत कार्यक्रम से हतोत्साहित हुए उमर अब्दुल्ला?

0
195

मुम्बई। शनिवार की रात को संगीतकार और गायक अदनान सामी की ओर से डल झील के किनारे आयोजित रिदम इन पैराडाइज नामक लाइव संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई।

इस समारोह का आयोजन जम्मू कश्मीर में सैर सपाटे को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किया गया। कश्मीर में सैर सपाटे को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए गए इस संगीत कार्यक्रम से उमर अब्दुल्ला अधिक खुश नजर नहीं आए।

इतना ही नहीं, कार्यक्रम को असफल करार देने के लिए उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर खाली कुर्सियों वाली फोटो तक शेयर कर दी।

एक अन्य ट्वीट पोस्ट में उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘खाली सीटें और देर से शुरू करना प्रकट कर रहा है कि कश्मीर के लिए क्या है, होटल खाली, ख़राब प्रशासन और आम जनता परेशान।’

इसके जवाब में गायक और संगीतकार अदनान सामी ने अपने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई तुम पूर्व मुख्यमंत्री हो। तुमको एक संगीत कार्यक्रम से सकते में नहीं आना चाहिये। वैसे भी तुम्हारे पास गलत जानकारी देने वाले स्रोत हैं, यहां देखिये कार्यक्रम की तस्वीरें।’

उमर अब्दुल्ला ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए टीओआई की एक रिपोर्ट को शेयर किया, जिसमें कहा गया है कि 100 के करीब सीटें खाली रहीं। जबकि दूसरी ओर ग्रेटर कश्मीर ने लिखा, ‘अदनान सामी के कार्यक्रम में समय बांध दिया। लोगों ने अदनान सामी के कार्यक्रम को बहुत अधिक स्नेह दिया।’

कार्यक्रम के बाहर काफी सख्त पहरा बिठाया गया था क्योंकि यह संगीत समारोह केवल आमंत्रित किए गए लोगों के लिए था।

टाइम्स आॅफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू संगीत कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन मुख्यमंत्री म​हबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और राज्य के सभी भाजपा मंत्रियों ने समारोह को स्किप कर दिया।