पनामा पेपर्स केस में अमिताभ, ऐश्वर्या और अजय को समन जारी होने की संभावना

0
216

मुम्बई। जैसा कि हम जानते हैं कि फिल्म जगत के सबसे अमीर परिवारों में शामिल बच्चन परिवार का नाम पनामा पेपर्स में आ चुका है। हालांकि, बच्चन परिवार ने पनामा पेपर्स को आधिकारिक दस्तावेज मानने से इंकार कर दिया था।

लेकिन, इस मामले में नयी स्थिति यह है कि अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पनामा पेपर्स मामले में भेजे गए नोटिस का जवाब सौंप दिया गया है।

केंद्रीय एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस मामले में शीघ्र ही बच्चन परिवार समन भेजा जा सकता है।

बता दें कि अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को कुछ समय पहले नोटिस जारी किया गया था। उनको आरबीआई के लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत विदेश भेजे गए पैसे की जानकारी देने को कहा गया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा है कि अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को जारी किए नोटिस का जवाब ईडी को मिल चुका है और जल्द ही इस मामले में उनको समन जारी किया जा सकता है।

बता दें कि अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा पनामा पेपर्स में अजय देवगन का नाम भी शामिल है। कहा जा रहा है कि विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) की धारा 37 के तहत एजेंसी की ओर से अजय देवगन को भी नोटिस जारी हो सकता है।