अहमदाबाद को समर्पित देवांग पटेल और शुचिता व्‍यास का नया गीत रिलीज

0
486

अहमदाबाद। सम्राट अहमद शाह ने छह शताब्दियों पहले अहमदाबाद की स्थापना की थी और अब 606 वर्ष पुराने शहर को भारत का पहला विश्व धरोहर शहर घोषित किया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि अहमदाबाद शहर ने पिछले साल नामांकन में दिल्ली और मुंबई को हराया था।

देवांग पटेल और शुचिता व्यास ने अहमदाबाद के लिए एक खूबसूरत गीत समर्पित किया है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा है! धमाकेदार जोड़ी एक और गुजराती गीत “अम्दावाद हेरिटेज गार्बो” के साथ वापस आयी है, जो अहमदाबाद को भारत का पहला विश्व धरोहर शहर बनने के लिए समर्पित है।

इस वीडियो गाने में देवांग पटेल गाड़ी में सवार होकर अहमदाबाद शहर घूमते हुए नज़र आये जबकि शुचिता धरोहर स्थानों पर गरबा प्रदर्शन करते हुए नज़र आयी। इस गाने में अहमदाबाद शहर के प्रमुख स्‍थलों और आकर्षक जगहों की खूब प्रशंसा की है।

इतना ही नहीं, वे लोगों को भी आने और शहर में गीत में उल्लिखित सभी जगहों पर जाकर वहां की सुंदरता का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं। अंत में, वे अहमदाबाद की इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा करते हैं।

– PR