चंडीगढ़ छेड़खानी मामले में इस टीवी अदाकारा ने नरेंद्र मोदी से पूछा सवाल

0
251

मुम्बई। हाल ही में चंडीगढ़ शहर में बीजेपी नेता के बेटे द्वारा आधी रात को एक वरिष्ठ अधिकारी की बेटी का पौने घंटे तक पीछा करने का मामला सामने आया था। इस मामले लेकर को भारतीय जनता पार्टी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की वचनबद्धता पर सवाल उठ रहे हैं।

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाने वाली भाजपा हरियाणा सरकार सुभाष बराला के बेटे विकास बराला की हरकत से सवालों के दायरे में आ चुकी है।

इतना ही नहीं, जैसे जैसे मामला मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंच रहा है, वैसे वैसे नरेंद्र मोदी सरकार भी मुश्किल में पड़ती जा रही है।

भाबीजी घर पर हैं की अदाकारा सौम्या टंडन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके पूछा है कि ‘प्यारे नरेंद्र मोदी मानवता से बड़ी राजनीति हो चुकी है? हमारे देश की बेटियों को इंसाफ की जरूरत है — कृपया करके #ChandigarhStalking मामले में बोलें।’

वहीं, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, ‘#ChandigarhStalking की सीसीटीवी फुटेज का गायब होना साबित करता है कि बीजेपी लीडर के बेटे ने क्राइम किया है और सिस्टम उसको बचाने पर लगा हुआ है। शर्म।’