फिल्‍म यह दिल न होता आवारा में ऐसी होगी नीरज भारद्वाज की भूमिका

0
302

दो और फिल्‍में भी लाइन में

मुम्‍बई। टेलीविजन और फिल्‍म अभिनेता नीरज भारद्वाज अपनी अगली फिल्‍म, जिसका निर्देशन राज सहगल करने वाले हैं, में मुख्‍य विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सिने मल्‍टीमीडिया की फिल्‍म यह दिल न होता आवारा में नीरज भारद्वाज लीड भूमिका में हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी, हालांकि, फिल्‍म की रिकॉर्डिंग का काम शुरू हो चुका है।

इस बारे में बात करते हुए नीरज भारद्वाज ने कहा, ‘मैं फिल्म यह दिल न होता आवारा में माफिया डॉन अन्ना की भूमिका निभा रहा हूं, जो काफी ताकतवर व्‍यक्‍ति है।’

नकारात्‍मक भूमिका ही क्‍यों? पर नीरज भारद्वाज कहते हैं, ‘दरअसल, फिल्म में हीरो के अलावा लोग केवल विलेन का ही रोल याद रखते हैं। इसके अलावा नकारात्‍मक भूमिका में अलग अलग अभिनय रंग दिखाने का मौका मिलता है, जो कलाकार होने के नाते मुझे संतुष्‍ट करता है।’

बात जारी रखते हुए नीरज भारद्वाज कहते हैं, ‘मैंने टेलीविजन पर काफी नकारात्‍मक भूमिकाएं निभायी हैं, इसलिए निर्माता निर्देशक भी मुझे ऐसे किरदारों के लिए अप्रोच करते हैं। वैसे भी अब दर्शक मुझे बड़े पर्दे पर विलेन के किरदार में बार बार देखेंगे क्‍योंकि मैं इसके अलावा दो और फिल्‍में करने जा रहा हूं।’

गौरतलब है कि पिछले १५ वर्षों से ज्यादा समय से फिल्मों और धारावाहिकों में काम करने वाले बहुमुखी नीरज भारद्धाज प्रेम शास्त्र, भूखा शेर, तक़दीर का सिकंदर, वक़्त के शहजादे जैसी हिंदी और मुन्नीबाई नौटंकीवाली, मैया रखिया सेनुरवा आबाद जैसी भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो काम किया। अगर, टेलीविजन जगत की बात करें तो धारावाहिक ‘एहसास’, ‘जाएं कहां’, ‘कांच के रिश्ते, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘बंधन कच्चे धागों का’ इत्यादि में अपने अभिनय की अमिट छटा बिखेरी है।