अमिताभ बच्‍चन की इस कार्रवाई पर भड़के ट्विटर यूजर्स ने कहा, अगर बाबूजी होते तो…

0
232

मुम्‍बई। हर रविवार को पर्दे के महानायक अमिताभ बच्‍चन की एक झलक देखने के लिए उनकी रिहायश के बाहर उनके दीवानों का मेला लगता है। लेकिन, ट्विटर पर अमिताभ बच्‍चन को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।

Twitter Amitabh Bachchan

कई बार बार अमिताभ बच्‍चन के कार्यों की सराहना भी होती है। उनकी कर्मनिष्‍ठा को देखकर लोग प्रेरित भी होते हैं। लेकिन, बुधवार की शाम को अमिताभ बच्‍चन को एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के गुस्‍से का सामना करना पड़ा।
दरअसल, अमिताभ बच्‍चन ने कवि कुमार विश्‍वास को नीड़ का निर्माण गाने पर लीगल नोटिस भेज दिया, जो श्री हरिवंश राय बच्‍चन जी की लिखी रचना है।

अमिताभ बच्‍चन ने कह दी ऐसी बात, जवाब में कुमार विश्‍वास ने भेजे 32 रुपये

अमिताभ बच्‍चन के नये विज्ञापन को लेकर आलोचनाओं का दौर शुरू

इस सेलिब्रिटी ने किया नजरअंदाज तो बुरा मान गए अमिताभ बच्‍चन

इस पर जब कुमार विश्‍वास ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की तो ट्विटर यूजर्स ने कुमार विश्‍वास का समर्थन किया और अमिताभ बच्‍चन की जमकर आलोचना की।

ट्विटर यूजर Pushpendra Tripathi‏ ने लिखा, ’32 रुपये मेरी तरफ से भी @SrBachchan जी को भेज दीजिए लेकिन हरिवंश राय जी जैसे बड़े कवियों की कविताओं को युवा पीढ़ी तक ऐसे ही पहुँचाते रहिए’

ट्विटर यूजर Zubair Alam ने लिखा,‏ ‘बच्चन के नोटिस के असल कारण नीड़ का निर्माण नही बल्कि खुन्नस है जो कुमार ने मंच से मजाक उड़ाया था, पैसे के लिए बहु के साथ भी ठुमके लगा सकते है।’

ट्विटर यूजर Kiran Pandey‏ ने लिखा, ‘@SrBachchan जी भूल गये कि हरिवंशराय जी उनके पिता बाद में है, पहले राष्ट्रीय धरोहर हैं।’

बिष्‍णुकांतशुक्‍ल नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भाई इन्‍ने तो हम इलाहाबादियों का नाम पूरा मिट्टी में मिला दिया। हरिवंशराय जिंदा होते तो चपाट लगाते।’

More News