टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी के ऑफर ठुकरा चुकीं हैं रवीना टंडन

0
304

मुम्‍बई। पिछले कुछ समय से मायानगरी के निवासी भी राजनीतिक बातें करने लगे हैं। कई बार उनकी बातें उनको मुश्‍किल में डाल देती हैं, विशेषकर जब सेलिब्रिटीज का राष्‍ट्र प्रेम बाहर आने लगता है।

हाल ही में रवीना टंडन ने ट्विटर पर साड़ी पहने हुए एक फोटो शेयर की और साथ में लिखा, ‘साड़ी दिवस। क्या इस वजह से मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदुत्व आइकन कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और मुझे ये बेहद शिष्ट लगती है।’

अक्षय कुमार की पत्‍नी और उनकी पूर्व प्रेमिकाओं में हैं समानताएं

इस फोटो में रवीना टंडन काफी अच्‍छी लग रही हैं, लेकिन, रवीना टंडन के शब्‍द कुछ ट्विटर यूजर्स को चुभ गए और रवीना टंडन को निशाने पर ले लिया।

ट्विटर यूजर्स ने रवीना टंडन की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि आपकी साड़ी नहीं बल्‍कि आपकी सोच नफरत फैलाने का काम करेगी।

ट्विटर पर ट्रॉल होने के बाद रवीना टंडन ने अगले कुछ ट्विट्स में सफाई देते हुए कहा, ‘सावधानी बरतते हुए मैंने पहले ही ये बात लिख दी कि मुझे साड़ी पसंद है। आज कल किसी भी बात पर किसी को भी ट्रोल किया जा सकता है।’

राजनीति में जाने की संभावनाओं पर लिखते हुए रवीना टंडन ने कहा, ‘जो लोग सोचते हैं कि मैं राजनीति में जाना चाहती हूं तो बता दूं कि मेरी इसमें बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है। मुझे टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी से ऑफर भी मिला था। लेकिन, मैंने इससे इंकार किया।’