मैं खुशनसीब हूं कि मुझे पहली ही हिंदी फिल्‍म में ऐसा रोल मिला है : अक्षा परदसानी

0
438

अहमदाबाद। पांच साल की उम्र में कैमरे से नजर मिलाने वाली दक्षिण भारतीय सिने तारिका अक्षा परदसानी जल्‍द ही बॉलीवुड डेब्‍यु करने जा रही हैं। हालांकि, अक्षा परदसानी हिंदी फिल्‍म मुसाफिर, जो 2004 में रिलीज हुई थी, में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी हैं।

लेकिन, बातौर लीड एक्‍ट्रेस अक्षा परदसानी फिल्‍म लव यू फैमिली से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। फिल्‍मकार सचिंद्रा शर्मा निर्देशित फिल्‍म लव यू फैमिली को लेकर अभिनेत्री अक्षा परदसानी काफी उत्‍साहित हैं।

फिल्‍म लव यू फैमिली, जो 9 जून 2017 को रिलीज होने जा रही है, के प्रचार के लिए अहमदाबाद में पहुंची खूबसूरत अदाकारा अक्षा परदसानी ने फिल्‍मी कैफे से बात करते हुए कहा, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मैं बॉलीवुड में ऐसी फिल्‍म से डेब्‍यु करने जा रही हूं, जिसका किरदार मेरी लाइफ वैल्‍यू से काफी मिलता जुलता है। मैं फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हूं और खुश भी हूं कि फिल्‍म निर्माता निर्देशक ने इतने अच्‍छे किरदार के लिए मुझ पर भरोसा किया।’

एक अन्‍य सवाल के जवाब में फिल्‍म लव यू फैमिली में खुशी का किरदार निभा रहीं अक्षा परदसानी कहती हैं, ‘मैंने अभिनय से कोई ब्रेक नहीं लिया। हाल ही में मेरी तेलुगू फिल्‍म राधा रिलीज हुई, जिसमें मैंने कैमियो किया है। हां, फिल्‍म लव यू फैमिली की शूटिंग में एक साल से अधिक समय लग गया क्‍योंकि शूटिंग भारत के अलावा बाहर भी हुई। फिल्‍म में नृत्‍य भी है, जिसके लिए मुझे काफी रिहर्सल भी करनी पड़ी। हालांकि, मैंने कुछ समय कथक का प्रशिक्षण लिया हुआ है।’

मलयालम फिल्‍म गोल से दक्षिण भारत सिने जगत में प्रवेश करने वाली अक्षा परदसानी ने कोई दूसरी मलयालम फिल्‍म क्‍यों नहीं की? के जवाब में अक्षा परदसानी कहती हैं, ‘मुझे गोल के दौरान ही तेलुगू और तमिल फिल्‍मों में ऑफर आने शुरू हो गए। इस दौरान मेरे पास कोई मलयालम फिल्‍म की अच्‍छी पटकथा नहीं आई। यदि मेरे कोई अच्‍छा प्रस्‍ताव आएगा, तो मैं जरूर करूंगी क्‍योंकि अभिनय में भाषा की सीमाएं खत्‍म हो चुकी हैं।’

बता दें कि मुम्‍बई में सिंधी परिवार में जन्‍मीं अक्षा परदसानी ने पांच साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख लिया था। अक्षा परदसानी अब तक 100 से अधिक विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। संजय दत्‍त और अनिल कपूर अभिनीत फिल्‍म मुसाफिर में अक्षा परसानी ने समीरा रेड्डी के बाल किरदार को अदा किया था।

– : कुलवंत हैप्‍पी | Kulwant Happy