एक्‍स पीएम मनमोहन सिंह पर बनेगी फिल्‍म, इस एक्‍टर के हाथ लगी लीड भूमिका

0
256

मुम्‍बई। बॉलीवुड फिल्‍म निर्माताओं के सिर पर असल जीवन से प्रेरित और बायोपिक फिल्‍म बनाने का भूत सवार है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने जा रही है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित फिल्‍म द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर।

बुधवार को फिल्‍म द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर का पहला पोस्‍टर सामने आया। इस फिल्‍म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर निभाने वाले हैं।

यह फिल्‍म संजय बारु, जो साल 2004 से 2008 के बीच तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे, की चर्चित किताब द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर पर आधारित है। हालांकि, इसको फिल्‍म के रूप में हंसल मेहता ने लिख है। अगले साल की शुरूआत में रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म का निर्देशन विजय रत्‍नाकर गुट्टे करेंगे।

विवाद होने की संभावना

सूत्रों की मानें तो फिल्‍म द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर विवादों में घिर सकती है क्‍योंकि इस फिल्‍म से कांग्रेस और मनमोहन सिंह सरकार की छवि धूमिल होने का ख़तरा है और यह अगले लोकसभा चुनावों से कुछ समय पहले रिलीज होने जा रही है।