लड़के मेरी स्‍कर्ट तक उठाने की कोशिश करते थे : परिणीति चोपड़ा

0
298

मुम्‍बई। भले ही आज परिणीति चोपड़ा फिल्‍मी दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं। लेकिन, परिणीति चोपड़ा ने वो दिन भी देखें हैं, जब वह साधारण लड़की की तरह साइकिल पर स्‍कूल जाती थी और लड़के उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश करते थे।

हाल ही में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार के साथ एक स्वरक्षा समारोह में उपस्‍थित हुईं थी। इस मौके पर परिणीति चोपड़ा ने अपने पुराने दिनों, जब वह अंबाला शहर में रहती थी, को याद करते हुए कहा, ‘मैं छोटे से कस्‍बे अंबाला (हरियाणा) से हूं। मुझे भी बड़े होते हुए काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा है। मैं साइकिल से स्‍कूल जाती थी, जो मेरे घर से 15 मिनट की दूरी पर था। मेरे पिता काफी डरते थे, वो कुछ दूर तक मुझे छोड़ने आते थे, सिर्फ इसलिए कि कोई लड़का मुझे छेड़े ना।’

परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मैं स्‍कूल में स्‍कर्ट पहनकर जाती थी, तो कई बार कुछ लड़के मेरे पीछे लग जाते, मेरे मुझे छेड़ते थे और कई बार तो स्कर्ट उठाने का प्रयास तक करते थे। मैं अपने माता पिता से नफरत करने लगी थी कि वो मुझे साइकिल पर स्‍कूल क्‍यों भेजते हैं। लेकिन, मेरे माता पिता मुझे अक्‍सर कहते थे कि तुमको मजबूत बनाना है।’

बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार और आदित्‍य ठाकरे मुम्‍बई में हर उम्र की महिलाओं के लिए आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण संस्‍थान चलाते हैं। इस संस्‍थान में प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं से कोई फीस नहीं ली जाती।