अभिनेता विनोद खन्‍ना का देहांत, मुम्‍बई में ली अंतिम सांस

0
329

मुम्‍बई। लंबे समय से बीमार चल रहे अभिनेता और राजनेता विनोद खन्‍ना ने गुरूवार को मुम्‍बई के एक अस्‍पताल में उपचाराधीन अंतिम सांस ली।

कहा जा रहा है कि 70 वर्षीय अभिनेता विनोद खन्‍ना कैंसर रोग से पीड़ित थे। पिछले दिनों इलाज के लिए विनोद खन्‍ना को मुम्‍बई के एक अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था।

इस दौरान विनोद खन्‍ना की एक तस्‍वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें अभिनेता काफी कमजोर नजर आ रहे थे। हालांकि, अभिनेता परिजनों ने उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की उम्‍मीद प्रकट की थी।

अभिनेता विनोद खन्‍ना ने विलेन और सह अभिनेता के रूप में अभिनय पारी की शुरूआत की थी। लेकिन, विनोद खन्‍ना जल्‍द ही सिने प्रेमियों के दिल अजीज अभिनेता बन गए थे।

अभिनेता की पहली फिल्‍म मन का मीत और अंतिम संभवत फिल्‍म एक थी रानी ऐसी भी है, जो 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में अभिनेता हेमा मालिनी के साथ नजर आए थे।

गौर तलब है कि विनोद खन्ना का जन्म 7 अक्टूबर, 1946 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था लेकिन विभाजन के बाद अभिनेता का परिवार मुंबई आकर बस गया था।