सनी लिओनी के कंडोम विज्ञापन पर राजनीतिक दल को एतराज क्‍योंकि…

0
265

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल सनी लिओनी अभिनीत टीवी कंडोम विज्ञापन पर विरोध की काली छाया पड़ चुकी है। हालांकि, इससे पहले सनी लिओनी के कंडोम विज्ञापन पोस्‍टरों को गोवा की बसों से उतरवाने का मामला सामने आया था।

जानकारी के मुताबिक सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के महिला विंग ने सनी लिओनी के एक विज्ञापन पर कड़ा एतराज व्‍यक्‍त किया है, जिसमें सनी लिओनी कंडोम का प्रचार करते हुए नजर आती हैं।

आरपीआई के महिला विंग की सचिव शीला गांगुर्दे ने जारी एक बयान में कहा, ‘इस विज्ञापन को देखकर महिला दर्शक शर्म महसूस करती हैं। परिवार के बीच बैठकर ऐसे विज्ञापनों को देख पाना महिलाओं के लिए मुश्‍किल है। यह विज्ञापन गलत संदेश देता है।’

पार्टी नेता ने कहा, ‘भारत आगे बढ़ रहा है और उसकी सोच में परिवर्तन आ रहा है। लेकिन, इसका ऐसा मतलब तो नहीं है कि आप टेलीविजन पर अश्‍लील प्रस्‍तुत करो।’

पार्टी ने सरकार को इस विज्ञापन का प्रसारण रोकने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं होता तो पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।