पूनम पांडे की एप से घबराए गूगल प्‍ले और एप स्‍टोर, एप प्रतिबंधित

0
254

मुम्‍बई। यदि आप पूनम पांडे की आधिकारिक एप द पूनम पांडे को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्‍ले और एप स्‍टोर पर जद्दोजहद कर रहे हैं तो आपके लिए तारोताजा अपडेट यह है कि पूनम पांडे की एप को गूगल प्‍ले और एप स्‍टोर ने प्रतिबंधित कर दिया है।

हालांकि, इसके पीछे का कोई ठोस कारण अभी तक सामने नहीं आ सका। लेकिन, माना जा रहा है कि पूनम पांडे द्वारा मुहैया करवाए जाने वाले कंटेंट से गूगल प्‍ले और एप स्‍टोर को एतराज हो सकता है।

वहीं, दूसरी ओर इस मामले में पूनम पांडे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग प्‍लेबॉय एप के बारे में शिकायत नहीं करते हैं, लेकिन, वह द पूनम पांडे एप के बारे में शिकायत कर रहे हैं।’

बकौल पूनम पांडे, जैसे ही यह एप लांच हुई, उसके पांच मिनट के भीतर करीबन 15000 इंटरनेट यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया। मगर, अफसोस कि इसके तुरंत बाद पाबंदी लग गई।

पूनम पांडे की टीम ने गूगल एप और एप स्‍टोर के प्रतिबंध का तोड़ निकाल लिया है। अब यूजर इस एप को पूनम पांडे की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर पाएंगे।

वैसे देखा जाए तो गूगल प्‍ले स्‍टोर पर हर तरह की एप उपलब्‍ध है, चाहे वो पॉर्न कंटेंट ही मुहैया क्‍यों न करवाती हों।