अजान से परेशान हुए सोनू निगम ने पूछा, कब खत्‍म होगी जबदस्‍ती?

0
267

मुम्‍बई। जी हां, पार्श्‍व गायक सोनू निगम मजिस्‍द में सुबह सुबह दी जाने वाली अजान से बेहद परेशान हैं क्‍योंकि इसके कारण गायक की नींद में खलल पड़ता है।

अजान के संदर्भ में सोनू निगम ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘प्रभु का आशीर्वाद हर किसी पर बना रहे, मैं मुस्लिम नहीं हूं और हर सुबह मेरी नींद अजान से खुलती है। भारत में ऐसी धार्मिक जबरदस्ती कब खत्म होगी?’

इतिहास का हवाला देते हुए सोनू निगम ने कहा, ‘और हां, जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्‍थापना की थी, उस समय बिजली नहीं थी, तो फिर एडिसन के बाद से मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़ता है?’

इतना ही नहीं, सोनू निगम ने अन्‍य मंदिर और गुरूद्वारा पर भी निशाना साधा और लिखा ‘मैं ऐसे किसी भी मंदिर या गुरूद्वारा में आस्‍था नहीं रखता, जो उनका धर्म नहीं मानने वालों को भी जगाने के लिए भी बिजली का इस्‍तेमाल करते हैं। तो फिर क्‍यों? क्‍या ईमानदार हैं? क्‍या सही है?’

अंत में सोनू निगम ने इसको गुंडागर्दी करार देते हुए लिखा, ‘गुंडागर्दी है बस…’

क्‍या आप सोनू निगम के साथ सहमत हैं?

Picture Source : Sonu Nigam’s Instagram Page