पाकिस्‍तान में बस एक दिन ही चल सकी नाम शबाना, जानिये, क्‍यों?

0
236

मुम्‍बई। तापसी पन्‍नु और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्‍म नाम शबाना पाकिस्‍तान में रिलीज तो हुई, लेकिन, फिल्‍म एक दिन से अधिक सिनेमाघरों में चल न सकी। ऐसा नहीं कि फिल्‍म नाम शबाना पाकिस्‍तानी सिने प्रेमियों को लुभावने में असफल रही है।

दरअसल, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्‍म नाम शबाना को कुछ कटों के साथ पाकिस्‍तान में रिलीज करने की मंजूरी मिल गई थी। लेकिन, जब 31 मार्च 2017 को फिल्‍म रिलीज हुई, तो फिल्‍म में वो सीन मौजूद थे, जो सेंसर ने हटाने को कहा था।

द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की एक रिपोर्ट के अनुसार इस्‍लामाबाद के एक सिनेमाघर में फिल्‍म नाम शबाना को बिना किसी कट के रिलीज किया गया था।

इस बात की भनक लगने पर पाकिस्‍तानी फिल्‍म सेंसर बोर्ड ने नाम शबाना पर पूरी तरह प्रतिबंध करने का निर्णय लिया, और कहा कि यह आतंकवाद को दिखाती है।

हालांकि, बाद में स्‍थानीय फिल्‍म डिस्‍ट्रीब्‍यूटर Ever Ready Pictures की ओर से पाकिस्‍तानी फिल्‍म सेंसर बोर्ड को समझाने का प्रयास किया गया था।