फिल्‍म निर्माता ने राम गोपाल वर्मा को कहा, ‘Expired Tablet’

0
295

हैदराबाद। इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा के ट्विटर तीर कमान से निकलने वाले ट्विट तीर किसी न किसी को घायल जरूर करते हैं। हालांकि, कई बार राम गोपाल वर्मा को पलटवार का सामना भी करना पड़ता है।

इस बार जब सरकार 3 निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने पवन कल्‍याण की हालिया रिलीज फिल्‍म Katamarayudu को लेकर ट्वीट बाण छोड़ा तो सामने से पवन कल्‍याण के करीबी फिल्‍म निर्माता बंडला गणेश ने भी एक के बाद एक कई ट्विट तीर आरजीवी पर छोड़े।

फिल्‍म निर्माता बंडला गणेश ने राम गोपाल वर्मा पर पलटवार करते हुए कहा, ‘यदि तुम हमारे इलाके में घुसपैठ करोगे, तो हम सहन नहीं करेंगे। तुम एक एक्‍सपायर हो चुके टैबलेट हो।’

इतना ही नहीं, निर्माता ने आगे कहा, ‘तुम (राम गोपाल वर्मा) तो पवन कल्‍याण के जूते के बराबर भी नहीं हो। तुम्‍हारा बर्ताव किसी आतंकवादी से कम नहीं है और हम पवन कल्‍याण के सिपाहियों की तरह अपनी नरफत प्रकट करेंगे।’

सरकार 3 निर्देशक राम गोपाल वर्मा को देश का नीच मनुष्‍य करार देते हुए बंडला ने कहा, ‘तुमको भारतीय कहने पर भी शर्म महसूस होती है।’

दरअसल, Katamarayudu के अधिकार 100 करोड़ रुपये में बिकने की ख़बर आने के बाद राम गोपाल वर्मा ने पवन कल्‍याण की तुलना ‘जलता रोम, बंसुरी बजाते नीरो’ से कर डाली थी।

Like करें  Filmi Kafe का  Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।