फिल्‍म ब्‍लैक : अमिताभ का फीस न लेना और सेट का जलना

0
308

मुंबई। बॉलीवुड नेपथ्‍य में आज बात करेंगे फिल्‍म ब्‍लैक की, जो 4 फरवरी 2005 को रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म के बारे में सबसे रोचक बात तो यह है कि इस फिल्‍म के लिए अमिताभ बच्‍चन ने कोई परिश्रम फीस नहीं ली।

हाल ही में अमिताभ बच्‍चन ने फिल्‍म ब्‍लैक की पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने ब्‍लॉग में लिखा, ‘संजय लीला भंसाली मुझसे मिलने के लिए नासिक आये, जहां मैं फिल्‍म खाकी की शूटिंग में व्‍यस्‍त था।’

आगे अमिताभ लिखते हैं, ‘संजय ने एक काली फाइल से पढ़ना शुरू किया और कुछ पंक्तियां पढ़ने के बाद ही रुक गए और कहा, ‘अमितजी मैं एक बुरा कथावाचक हूं, पटकथा आप पढ़िए’ और वह मुंबई के लिए निकल गए।’

अमिताभ ने स्‍वीकारा, ‘मैंने पटकथा के कुछ पन्‍ने पढ़े और रूक गया, मैं समझने में असमर्थ था कि कहानी किस तरफ जा रही है, इसलिये मैंने सबकुछ संजय लीला भंसाली पर छोड़ दिया।’

‘फिल्‍म ब्‍लैक का सेट फिल्‍मी सिटी में बनाया गया, जहां पहले मैं केबीसी की शूटिंग कर चुका था, यह काफी भव्‍य था। मोमबत्‍तियों की रोशनी से प्रकाशमय स्‍थल स्‍वर्ग जैसा लग रहा था, जब मैं शूटिंग स्‍थल में पहुंचा।’, अमिताभ बच्‍चन ने पुराने दिन याद करते हुए लिखा।’

अमिताभ बच्‍चन ने खुलासा किया, ‘फिल्‍म ब्‍लैक का पहला शॉट जो शब्‍दों और हाव-भावों से भरपूर काव्‍य दार्शनिक था, उसको फिल्‍म ब्‍लैक में इस्‍तेमाल नहीं किया गया। अचानक एक दिन हमको फिल्‍म सेट जल जाने की ख़बर मिली। मैं और रानी संजय लीला भंसाली के पास पहुंचे। उनको हिम्‍मत दी और हमने ब्‍लैक को शुरू किया, पूरा किया।’

ब्‍लैक अभिनेता ने लिखा, ‘संजय का काम देखने के बाद मैं उनके साथ काम करना चाहता था। और जब यह मौका आया, तो मैं बेहद खुश था। मैंने फिल्म के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लिया। ऐसी फिल्म का हिस्सा होना ही पर्याप्त पारिश्रमिक था।’

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित और अभिनेता अमिताभ बच्‍चन और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्‍म ब्‍लैक को टाइम मैग्‍जीन ने 2005 की विश्‍व की दस सबसे अच्‍छी फिल्‍मों की श्रेणी में रखा था।

जहां इस फिल्‍म के लिए अमिताभ बच्‍चन ने राष्‍ट्रीय बेहतरीन अभिनेता का पुरस्‍कार जीता था, वहीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्‍मफेयर अवार्ड फॉर बेस्‍ट एक्‍ट्रेस से सम्‍मानित किया गया था।