खूबसूरत नगमे देकर चला गया गीतकार, शायर नक्‍श लायलपुरी

0
175

मुंबई। उफलत में जमाने की हर रस्‍म को ठुकरा आओ… जैसे गीतों की रचना करने वाले मशहूर शायर गीतकार नक्श लायलपुरी का रविवार को देहांत हो गया। 89 वर्षीय गीतकार नक्‍श लायलपुरी का असली नाम जसवंत राय शर्मा था।

जानकारी के अनुसर गीतकार पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और अंधेरी स्थित अपने घर पर सुबह लगभग 11 बजे अंतिम सांस ली।

लायलपुरी के लिख कुछ सर्वश्रेष्ठ गीतों में ‘मैं तो हर मोड़ पर’, ‘ना जाने क्या हुआ’, ‘जो तूने छू लिया’, ‘उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकरा’ और ‘दो दीवाने शहर में’ शामिल हैं।

गीतकार के रूप में नक्‍श लायलपुरी को पहला मौका 1952 में फिल्‍म जग्‍गू में अगर तेरी आंखों से आंखें मिला दूं से मिला था। इस गाने को मधुबाला जावेरी ने हंसराज बहल के संगीत में गाया था।