अवैध हथियार केस: ‘सलमान ख़ान बरी’, और ट्विटर पर कसे जा रहे हैं तंज

0
298

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की एक अदालत ने अवैध हथियार रखने के मामले में बरी कर दिया है। इस फैसले के आते ही ट्विटर पर सलमान ख़ान बरी का ट्रेंड तैरने लगा।

अभिनेता सलमान खान के संबंध में अदालत के दिए इस फैसले पर विश्नोई समाज ने अपना एतराज व्‍यक्‍त किया है। वहीं, विश्नोई समाज के वकील का कहना है कि फैसले की नकल आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दलपत सिंह राजपुरोहित ने इस मामले की सुनवाई नौ जनवरी को पूरी कर ली थी और फैसला बुधवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

आज अदालत ने जब फैसला सुनाया कि इस मामले में अभिनेता दोषी नहीं हैं, उस वक्त सलमान और उनकी बहन अल्वीरा अदालत में मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार सलमान खान के वकील का कहना था कि होटल पर छापामारी के दौरान कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ था।

दरअसल, सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार रखने का आरोप था और कहा जा रहा था कि इन्‍हीं अवैध हथियारों के इस्‍तेमाल से सलमान खान ने काले हिरणों का शिकार किया था।

फैसला आने के पश्‍चात ट्विटर पर अजीब अजीब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है –

कुमार जीवेंद्र झा ने चुटकी लेते हुए लिखा –

#सलमान खान बरी आखिर अभियोजन आरोप साबित करने में विफल कैसे हो जाता है इस पर पीएचडी हो सकती है।अन्वेषक व अभियोजक में तालमेल का अभाव या कुछ और?

विस्‍मय ने लिखा –

वकील : जजसाब, जब इन्होंने आज तक स्क्रिप्ट को हाथ नहीं लगाया
तो बंदुक बहुत दुर की बात हैं !
जज : सलमान खान बरी

प्रभात पांडे ने लिखा –
अवैध हथियार सलमान नहीं ब्लैक बक के पास था जिससे उसने ख़ुदकुशी कर ली थी. #SalmanKhan #Salmanverdict “सलमान खान बरी”