करणी सेना पर भड़के अनुराग, और कहा, बिना रीढ़ वाले कायर

0
172

मुंबई। फिल्‍म पद्मावती की शूटिंग दौरान फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली पर हुए करणी सेना के हमले को लेकर बॉलीवुड एकजुट हो चुका है। सिने हस्‍तियां सोशल मीडिया पर जमकर बोल रही हैं। इतना ही नहीं, सरकार से मामले में हस्‍ताक्षेप करने की मांग तक कर रही हैं।

इस मामले में सख्‍त तेवर दिखाते हुए फिल्‍मकार अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर खाते से कहा, ‘आज तुम्हारी वजह से मुझे खुद के राजपूत होने पर शर्म आ रही है करणी सेना..बिना रीढ़ वाले कायर। हिंदू चरमपंथ अब ट्विटर से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया में आ गया है। हिंदू चरमपंथ अब मिथक नहीं रह गया है।’

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म सांवरिया से बॉलीवुड डेब्‍यु करने वाली सोनम कपूर ने लिखा, ‘जो पद्मावती के सेट पर हुआ, वो भय उत्‍पन्‍न करने वाला है और जघन्य है।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्विटर के स्‍क्रीन शॉट को शेयर भी किया, जिसमें लिखा है कि कला पर कोई प्रतिंबंध नहीं और इसकी कोई सीमा नहीं।

संजय लीला भंसाली के साथ बाजीराव मस्‍तानी में कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए लिखा, ‘संजय लीला भंसाली के साथ जो कुछ भी हुआ, उसे सुनकर मैं दुखी हूं। हमारे पूर्वजों ने हमें हिंसा नहीं सिखाई है।’

रॉक ऑन 2 अभिनेता फरहान अख्तर ने चेताया, ‘अगर फिल्म हस्तियां ऐसी गुंडई के खिलाफ एकजुट नहीं होती है तो स्थिति और ख़राब हो जाएगी। मैं भंसाली के साथ हूं। अगर उन्हें भंसाली की फिल्म पसंद नहीं आ रही है तो वे इसे न देखें। मैं देखना चाहता हूं कि भंसाली और उनकी फिल्म यूनिट के सदस्यों के साथ बदसलूकी करने वालों को कब सजा मिलती है।’

फिल्‍म मोहनजो दड़ो निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने लिखा, ‘चौंकाने वाला। भयावह। निराशाजनक। इसके बावजूद हम जो चाहते हैं, उसे बनाना बंद नहीं करेंगे। संजय आप आप पूरी ताकत से खड़े रहें। मैं आपके साथ हूं। पद्मावती।’

नीरजा अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिखा, ‘फिल्म उद्योग को एकजुट रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे कभी इस तरह की घटना न हो।’

-आईएएनएस/फिल्‍मी कैफे