जब टीवी किरदार ने प्रभावित किया अमृता पुरी का असल जीवन

0
268

मुंबई। निखिल आडवाणी के आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘पी.ओ.डब्ल्यू- बंदी युद्ध के’ में नजर आने वाली अभिनेत्री अभिनेत्री अमृता पुरी का कहना है कि इस कार्यक्रम में निभाए गए उनके किरदार के कारण वह एक हफ्ते के लिए तनाव में थीं।

इस कार्यक्रम में अमृता नायब सूबेदार सरताज सिंह की पत्नी हरलीन कौर के रूप में नजर आएंगीं जो पिछले 17 वर्षों से अपने पति (जो कारगिल युद्ध के बाद लापता हो जाता है) का इंतजार कर रही है।

amrita-puri

अमृता पुरी ने बातचीत के दौरान कहा, ‘हरलीन के रूप में यह एक मुश्किल किरदार है, जिस पर कई जिम्मेदारियां हैं। वह 17 वर्षों से अपने पति का इंतजार करती है। अपने पति के न रहने पर अपने गमों को भुलाते हुए पूरे परिवार की देखभाल करती है। मुझे नहीं लगता कभी कोई इस भावना को समझ सकता है। यह सामान्य अनुभव नहीं है।’

आगे अभिनेत्री ने कहा, ‘चरित्र की जटिलता, उसकी भावनाओं को दिखाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है। सेट पर इस तरह की गंभीर भूमिका करने के बाद मैं एक सप्ताह तक तनाव में थी।’

इस युद्ध और सैनिकों के परिवार आधारित इस कार्यक्रम में संध्या मृदुल, पूरब कोहली और सत्यदीप मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘पी.ओ.डब्ल्यू-बंदी युद्ध के’ स्टार प्लस पर 7 नवंबर से प्रसारित होगा। यह इजरायल टीवी कार्यक्रम ‘हतुफिम’ का भारतीय रूपांतरण है। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।