यह समय अपने जवानों के साथ एकजुटता दिखाने का है : अमिताभ

0
254

मुम्‍बई। महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने 74वें जन्मदिवस पर कहा कि यह वह क्षण है जब देश के लोगों में गुस्सा है। यह समय नागरिकों के लिए उन सैनिकों के साथ एकता दिखाने का है जो उनकी सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है और इसका प्रभाव दोनों देशों की मनोरंजन की दुनिया पर भी पड़ा है। कुछ भारतीय संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को हर हाल में भारत से बाहर करने की मांग की है।

पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध को लेकर चल रही बहस के बारे में पूछने पर अमिताभ बच्चन ने कहा, “इस देश की जनता हमारी सीमाओं पर हुई घटनाओं से बहुत गुस्से में है। यह समय एकजुटता दिखाने का है। यह समय हमारे जवानों एवं सशस्त्र सेनाओं के साथ एकजुटता दिखाने का है जो अपने जीवन का बलिदान इसलिए कर रहे हैं ताकि आप और हम सुरक्षित रहें।”

amitabh-bachchan-006

अभिनेता यहां अपने जन्मदिन पर अपने दफ्तर में मीडिया से बात कर रहे थे। उनकी हाल में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘पिंक’ ने देश में महिलाओं के साथ जुड़े रुढ़िवादी नजरिए और उनकी सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। इसे लेकर बहुत बहस शुरू हुई है लेकिन बिग बी ने कहा कि वह इस तरह का सामाजिक प्रभाव छोड़ने के लिए फिल्म नहीं चुनते हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा कि वह यह सोचकर फिल्म नहीं करते कि यह प्रभाव छोड़ेगी या नहीं। यदि कोई अच्छी भूमिका मिलती है, अच्छी कहानी मिलती है तब तय करता हूं कि यह फिल्म करनी है या नहीं करनी है। यदि कोई भूमिका निभाने के बाद समाज पर कोई प्रभाव पड़ता है, तो यह बहुत अच्छी बात है।

उनकी अगली फिल्म ‘ठग’ में आमिर खान भी होंगे। बिग बी ने कहा कि वह आमिर के साथ काम करने के अवसर का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम लोगों की ओर से साथ काम करने की कई बार कोशिश हो चुकी है लेकिन अब तक हम ऐसा कर नहीं पाए हैं। इसलिए हम इस अवसर का इंतजार कर रहे हैं। वह एक महान स्टार और अभिनेता हैं। वह बॉक्स ऑफिस और उद्योग पर लंबे अर्से से शासन कर रहे हैं।

भारतीय फिल्म उद्योग में दिक्कतें भी हैं और ऐसी चर्चा है कि कई स्टूडियो बंद हो रहे हैं। इसका एक प्रमुख कारण बड़े अभिनेताओं द्वारा बहुत अधिक पैसा मांगा जाना बताया जा रहा है। बिग बी ने इस मुद्दे पर कहा कि ऐसी बाधाएं आएंगी और जाएंगी, लेकिन फिल्म उद्योग हमेशा जीवंत रहेगा।

उन्होंने कहा कि अभिनेताओं में वह शक्ति है कि वे दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींच कर लाते हैं..उसके बाद यदि अभिनेता अधिक पैसे मांगता है तो उसमें गलत क्या है? यदि फिल्म नहीं चलती तो अगली फिल्म में उन्हें कम पैसा मिलता है।

-आईएएनएस