दुनिया को अलविदा कह गए पंजाबी अभिनेता मेहर मित्‍तल

0
375

लॉस एंजेलिस। पंजाबी सुप्रसिद्ध हास्‍य अभिनेता मेहर मित्‍तल का देहांत हो गया। जानकारी के अनुसार पंजाबी अभिनेता ने शनिवार को माउंट अबू, राजस्‍थान में अंतिम सांस ली।

100 से भी ज्‍यादा पंजाबी फिल्‍मों में हास्‍य किरदार अदा कर चुके मेहर मित्‍तल का जन्‍म 24 अक्‍टूबर 1935 को पंजाब के बठिंडा शहर में हुआ था। मेहर मित्‍तल की जोड़ी अभिनेता वरिंदर के साथ काफी पसंद की गई थी।

mehar-mittal

दादा साहेब फालके पुरस्‍कार से सम्‍मानित और तीन दशक से पंजाबी फिल्‍म जगत में राज कर रहे मेहर मित्‍तल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता का अंतिम संस्‍कार माउंट आबू में ही किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी पंजाब कनवीनर गुरप्रीत सिंह वडैंच की तरफ से मेहर मित्‍तल की मृत्‍यु पर शोक प्रकट किया गया है और इसको फिल्‍म जगत का कभी पूरा न होने वाला घाटा कहा।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।