क्‍यों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, ‘अरे शर्म आनी चाहिए’ ?

0
423

मुम्‍बई। फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ की शूटिंग करने मनाली पहुंचे अक्षय कुमार ने पाकिस्‍तानी कलाकारों पर प्रतिबंध और सर्जिकल स्‍ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है।

akshay-kumar-0010

इस वीडियो में अक्षय कुमार तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। अक्षय कुमार ने स्‍वयं को सैनिक का बेटा बताते हुए कहा, ‘आज मैं आपसे एक स्‍टार या सेलिब्रिटी की तरह बात नहीं कर रहा हूं। आज मैं आप से बात कर रहा हूं एक आर्मीमैन के बेटे की तरह। मैं पिछले कई दिनों से न्‍यूज में, न्‍यूजपेपर में अपनों से ही बहस करते हुए देख रहा हूं। कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक का प्रूफ मांग रहा है तो कोई आर्टिस्‍टों का बैन करने की मांग कर रहा है। कोई डर रहा है कि वॉर होगी कि नहीं। अरे शर्म आनी चाहिए’

अक्षय कुमार अपनी बात को जारी करते हुए आगे कहते हैं, ‘अरे यार ये सब बहस बाद में कर लेना। पहले यह तो सोचो कि सरहद पर किसी ने ऑलरैली अपनी जान दे दी है। 19 जवान उरी अटैक में शहीद हो गए। एक 24 साल का जवान बारामुल्‍ला में शहीद हो गया। क्‍या उस शहीद या हमारे हजारों शहीद फौजियों के परिवारों का इस बात की चिंता है कि फिल्‍म रिलीज होगी कि नहीं। या कोई आर्टिस्‍ट बैन हो या नहीं। नहीं नहीं उनको सिर्फ एक ही बात की चिंता है, वो है उनका भविष्‍य। और हमारी चिंता है कि उनका वर्तमान, उनका भविष्‍य सही होना चाहिए, वो हैं तो आज मैं हूं, वो हैं तो आज आप हैं। वो नहीं तो हिन्‍दुस्‍तान नहीं। जय हिंद।’