मराठी फिल्में बॉलीवुड से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम : रवीना

0
258

मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन का मानना है कि मराठी फिल्म उद्योग कारोबार के मामले में हिंदी फिल्मों की तुलना में बेहतर है।

रवीना ने कहा, “मैं मराठी फिल्म उद्योग को इस ऊंचाई पर देख कर गर्व महसूस कर रही हूं। जिस तरह मराठी फिल्में कारोबार कर रही हैं, वह न सिर्फ बॉलीवुड से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं, बल्कि इनका कारोबार हिंदी फिल्मों की तुलना में अधिक भी है। मुझे लगता है कि यह शानदार है।”

raveena tandon

रवीना टंडन ने मराठी फिल्म ‘भय’ के संगीत लांच के मौके पर क्षेत्रीय फिल्म उद्योग की सराहना की।

राहुल भटनागर द्वारा निर्देशित ‘भय’ में अभिजीत खांडकेकर, स्मिता गोंदकर, सतीश राजवाड़े, विनीत शर्मा, संस्कृति बालगुड़े, सिद्धार्थ बोडके और उदय टीकेका जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जो छोटे और शांतिपूर्ण शहर से बेहतर जीवन जीने की उम्मीद से मुंबई के पुणे आता है। इसमें मुंबई में उनके अनुभवों पर प्रकाश डाला गया है।

फिल्म के बारे में अभिनेत्री ने कहा, “मुझे फिल्म का संगीत पसंद है। यह कड़ी मेहनत, विश्वास और उत्साह से बना है।” -आईएएनएस