अभिनेत्री परवीन बाबी की संपत्‍ति को लेकर आया महत्‍वपूर्ण फैसला

0
169

मुंबई। जी हां, बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बाबी की मृत्यु के एक दशक बाद उनकी संपत्‍ति से जुड़े एक मामले में महत्‍वपूर्ण फैसला आया है। उनकी वसीयत को लेकर चल रहे मामले में बॉम्‍बे उच्च न्यायालय ने उनकी वसीयत के असली होने का प्रमाण पत्र इश्‍यू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दिवंगत अभिनेत्री परवीन बाबी ने अपनी वसीयत में इच्‍छा जाहिर की थी कि उनकी संपत्‍ति का अधिकतर हिस्‍सा समाज सेवा के कार्यों में इस्‍तेमाल किया जाए।

parveen-babi

इस मामले में सुनवाई करते हुए 14 अक्टूबर को न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने अभिनेत्री की वसीयत के असली होने का प्रमाणपत्र जारी किया। और साथ में न्‍यायमूर्ति ने स्‍पष्‍ट किया कि इस विवाद को इसके अनुसार ही हल समझा जाना चाहिए।

इस फैसले के अनुसार 23 दिसंबर 2016 तक परवीन बाबी के चाचा मुराद खान परवीन बाबी की वसीयत का प्रबंधन करेंगे।

गौरतलब है कि जनवरी 2005 में परवीन बाबी ने जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में अंतिम सांस ली थी। इसके बाद परवीन बाबी के चाचा मुराद खान ने दावा किया था कि परवीन बाबी ने उनको संपत्‍ति का प्रभारी बनाया है।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।