सलमान खान ने जवाब में सवाल पूछा, क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं?’

0
194

नई दिल्ली। भारत पाकिस्‍तान के बीच बद से बदतर होते माहौल के दौरान पाकिस्‍तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए कहा, ‘पाकिस्‍तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं।’

इससे पहले ख़बर थी कि सलमान खान ने पाकिस्‍तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाओ का नारा मारने वाले संगठन मनसे प्रमुख से फोन पर बात की थी और मामले को शांत करने की अपील की थी।

एक सवाल के जवाब में सुलतान अभिनेता सलमान खान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वे कलाकार हैं। आप क्या सोचते हैं? क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं?’

salman khan 003

इस मामले में सरकार की जिम्‍मेदारी की तरफ इशारा करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘वे वीजा के साथ भारत आते हैं। कौन उन्हें वीजा देता है? हमारी भारतीय सरकार ने उन्हें वीजा दिया है। सरकार ने उन्हें काम करने की अनुमति दी है।’

इसके अलावा भारतीय सेना के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकवादियों के खिलाफ किए गए ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बारे में सलमान खान ने कहा, ‘आदर्श स्थिति शांति की होती है। अब यह हुआ है, तो निश्चित तौर पर इसकी प्रतिक्रिया भी होगी।’

सलमान खान ने हालांकि, आतंकियों पर भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को सही ठहराते हुए कहा कि इसमें उन आतंकवादियों को लक्ष्य बनाया गया, जिन्होंने 18 सितम्बर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सैन्य शिविर पर हमलाकर सेना के 19 जवानों को शहीद किया था और जो और हमलों की साजिश रच रहे थे। -आईएएनएस

चलते चलते…
‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ ने गुरूवार को भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया।