सोनू सूद ने पिता को दिया वादा निभाया, तो कंगना ने निभाई दोस्‍ती

0
197

मुंबई। कंगना रनौट बॉलीवुड में अपना अलग स्थान बना चुकी हैं। लेकिन, कंगना आज भी दोस्तों के बुलावे पर उनके जश्‍न या खुशी के मौके पर दस्‍तक देना नहीं भूलीं।

जी हां। अभिनेत्री कंगना रानौत ने सोमवार को अपने दोस्‍त सोनू सूद की फिल्‍म ‘तूतक तूतक तूतिया’ के शीर्षक गीत को जारी किया।

इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक असाधारण दिन है। मैं यहां आज अपने दोस्तों के लिए आई हूं। जब सोनू सूद ने बुलाया तो मुझे बड़ी खुशी हुई।’

sonu-sood-with-kangana

इतना ही नहीं, कंगना रनौट ने समारोह में उपस्‍थित निर्माता निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा का भी ध्‍यान खींचते हुए कहा, ‘यह एक बड़ा अवसर है। मुझे प्रभु देवा के साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिला। लेकिन इस कार्यक्रम के जरिए हम एक साथ तस्वीर ले सकते हैं। और शायद भविष्य में किसी फिल्म में साथ काम करें।’

कंगना रनौट ने फिल्‍म की सफलता की कामना करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म मस्ती से भरपूर होगी। कॉमेडी हॉरर फिल्म होने के कारण यह अद्भुत है क्योंकि या तो हम कॉमेडी या हॉरर फिल्म बनाते हैं। नयापन होने के कारण यह अच्छा है। मुझे लगता है कि यह भावनाओं का कॉकटेल होगा।’

sonu-sood-002

कंगना रनौट ने तमन्‍ना भाटिया की तारीफ करते हुए खद को उनकी बड़ी प्रशंसक बताया और कहा कि उन्होंने तमन्ना भाटिया की फिल्मों को देखा है। वह उनके काम को बेहद पसंद करती हैं।

इस मौके पर सोनू सूद ने कहा, ‘फिल्म बनाना बहुत ही मुश्किल काम है। इसके रिलीज होने तक 400 से 500 लोगों के प्रति हमारी जवाबदेही बनती है। यह बेहद कठिन काम है।’

अपने पिता को दिए हुए वादे को याद करते हुए सोनू सूद ने कहा, ‘जब मैंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर अभिनेता बनने की ठानी तो मैंने अपने पिता से कहा था कि एक दिन मैं उनके नाम पर एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करूंगा। और अब मैं खुश हूं कि मैंने उनके नाम पर शक्ति सागर प्रोडक्शन हाउस खोल दिया है। यह मेरे जीवन का एक खास चरण है।’

विजय निर्देशित ‘तूतक तूतक तूतिया’ सोनू सूद की होम प्रोडक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभुदेवा और तमन्ना मुख्य किरदार में हैं। पहली बार फिल्म निर्माता बने सोनू ने फिल्म निर्माण को चुनौतीपूर्ण बताया है। फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है। हिन्‍दी के साथ तमिल और तेलुगू में भी फिल्‍म को बनाया गया है। -आईएएनएस