मंगल ग्रह पर केंद्रित होगी इंफर्नो निर्देशक की वृत्‍त चित्र ‘मार्स’

0
156

लॉस एंजेलिस। ऑस्कर विजेता फिल्‍मकार रॉन हॉवर्ड को लगता है कि अभी मानकों को पार करने के लिए उन्‍हें मीलों की दूरी तय करनी है। फिलहाल, इंफर्नों निर्देशक इनदिनों अपने आगामी प्रोजेक्‍ट वृत्तचित्र ‘मार्स’ पर काम कर रहे हैं।

हमारी अनुबंधित समाचार एंजेसी से बातचीत के दौरान ऑस्कर विजेता निर्देशक हॉवर्ड ने कहा, ‘उन्हें नहीं लगता कि बतौर युवा फिल्मकार उन्होंने सारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर लिया है। उन्हें आने वाले समय बेहतरीन परिणाम सामने आने की उम्मीद है।’

ron-howard

भारत में नवंबर में नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर प्रदर्शित होने वाले वृत्तचित्र ‘मार्स’ के निर्देशक हॉवर्ड ने खुद को शुरू से ही महात्वांकाक्षी करार देते हुए आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अपने सपनों को जीने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि रचनात्मक तकनीक की उपलब्धता की बदौलत हम कई तरीकों से फिल्माई गई कहानियों को वितरित कर सकते हैं। इससे मुझे लगातार आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।’

निर्देशक ने आधुनिक तकनीक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके जरिए उनके दृष्टिकोण और अरमानों को नए पंख मिले हैं। ‘मार्स’ का निर्देशन हॉवर्ड और ब्रायन ग्रेजर ने किया है। यह वैश्विक मिनी- सीरीज मंगल ग्रह पर मनुष्य के बसने के बारे में है।

फिल्‍मकार हॉवर्ड ने बतौर बाल कलाकार टीवी शो ‘एंडी ग्रिफिथ शो’ से अपनी उपस्‍थिति दर्ज कराई और फिर ‘ग्रैंड थेफ्ट ऑटो’, ‘द कोर्टशिप ऑफ एडिज फादर’, ‘द शूटिस्ट’, ‘द म्यूजिक मैन’ और ‘हैप्पी डेज’ जैसे टीवी कार्यक्रमों में काम किया।

यदि निर्देशन की बात करें तो हॉवर्ड ने हॉलीवुड फिल्मों ‘कोकून’, ‘अपोलो-13’ , ‘अ ब्यूटीफुल माइंड’, ‘द दा विंची कोड’ और ‘एंजेल्स एंड डेमन्स’ का निर्देशन किया। हॉवर्ड ने हाल में ‘इंफर्नो’ का निर्देशन किया है, जिसमें भारतीय अभिनेता इरफान खान भी हैं। – आईएएनएस