केआरके का एक ट्विट ‘भारत की नागरिकता न छोड़ें’ ऐसा भी

0
332

मुम्‍बई। फिल्‍म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड में डेब्‍यु करने वाले कमाल राशिद खान हमेशा अपने ट्विटों को लेकर विवादों में रहते हैं। लेकिन, पिछले दिनों कमाल राशिद खान ने एक ऐसा ट्विट किया, जिसको पढ़कर आप भी कहेंगे कि कभी कभी केआरके कमाल करते हैं। हालांकि, ट्वीट थोड़ा सा कूटनीतिक तरीके से लिखा गया है।

कुछ दिन पहले किए ट्वीट में कमाल ने लिखा, ‘मैं पूरी गारंटी के कह सकता हूं, यदि भारत में राम राज्‍य स्‍थापित होता है तो विश्‍व में भारत सबसे अच्‍छा देश होगा, भारतीय मुस्‍लिमों के लिए।’

Kamal Rashid Khan

ट्वीट के अगले अंश में खान बताते हैं, ‘मैंने अपने बच्‍चों को बताया कि तुम दुनिया भर में जो करना चाहते हो करना, लेकिन भारतीय नागरिकता कभी बदलना मत क्‍योंकि भारत विश्‍व में सबसे बढ़िया है।’

देशद्रोही अभिनेता कमाल आर खान ने ट्वीट के तीसरे अंश में लिखा, ‘कुछ मुस्लिम सोचते हो सकते हैं कि भारत उनके लिए अच्‍छा नहीं है। लेकिन, यह केवल उनके लिए है, जिन्‍होंने अपने जीवन में विश्‍व में दूसरे मुस्‍लिम देश नहीं देखे।’

पाकिस्‍तानी कलाकारों को बैन करने के मुद्दे पर बेबाक प्रतिक्रिया देते हुए कमाल खान ने एक ट्विट में कहा, ‘मैं पाकिस्‍तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करने या नहीं करने के पक्ष में नहीं हूं। मैं उन लोगों के खिलाफ हूं, जो पाकिस्‍तानी कलाकारों के साथ फिल्‍म पूरी कर चुके निर्माताओं को ब्‍लैकमेल कर रहे हैं।’

चलते चलते…
दरअसल, केआरके का निशाना मनसे जैसे संगठनों की तरफ है क्‍योंकि फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्‍किल’ रिलीज किनारे है। इसकी शूटिंग बहुत पहले पूरी हो चुकी है और उरी हमला हाल में हुआ। ऐसे में इस फिल्‍म की रिलीज को अटकने की धमकी देना एक तरह से ब्‍लैकमेलिंग सा मालूम होता है।