गोविंद राघव खैरनर पर फिल्‍म बनाएंगे करण अरोड़ा

0
321

मुंबई। ‘भिडी बाजार इंक.’, ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’ और ‘चार्ली के चक्कर में’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता करण अरोड़ा की अगली फिल्म गोविंद राघव खैरनर की बॉयोपिक है।

करण ने आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी खैरनर को उनकी बॉयोपिक के लिए राजी करना और इस परियोजना के लिए उनकी शुभकामनाएं लेना। इसके बाद दूसरी चुनौती थी एक ऐसे पटकथा लेखक की तलाश करना जो इसके साथ पूर्ण रूप से न्याय कर सके।”

Karan Arora Producer

खैरनर को क्लर्क के पद से पदोन्नत कर बृहन्मुंबई नगर निगम के उपायुक्त (बीएमसी) के पद पर नियुक्त किया गया और वह शुचिता के साथ अपने काम के निर्वाह और निर्भयता के लिए जाने जाते हैं।

करन ने अपने पिक्चर थॉट्स प्रोडक्शन और मीहीर कोटेचा के साथ मिलकर इस चुनौतीपूर्ण फिल्म ‘खैरनर : द डिमोलीशन मैन’ को बनाने का फैसला किया।

वर्तमान में फिल्म की टीम खैरनर की बॉयोपिक के लिए शोध का काम कर रही है, जिससे इसकी पटकथा तैयार होगी। इसके लिए उन्होंने ‘मैरी कॉम’ और ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों के पटकथा लेखक साईवेन कुआद्रास से संपर्क किया है।

करण इस बॉयोपिक को हिंदी और मराठी में बनाएंगे। -आईएएनएस