राज रीबूट लीक मामले विक्रम भट्ट ने किया चौंका देने वाला खुलासा

0
201

नई दिल्ली। फिल्‍म अभिनेता इमरान हाशमी ने फिल्‍म राज रीबूट लीक होने की बात कहते हुए अपने फैन्‍स से फिल्‍म को सिनेमा घर में जाकर देखने की अपील की थी। मगर, आज फिलमकार विक्रम भट्ट ने फिल्‍म राज रीबूट के लीक होने की ख़बर का खंडन करते हुए एक नया चौंका देने वाला खुलासा किया है।

raaz reboot

मीडिया से बात करते हुए फिल्‍मकार विक्रम भट्ट ने कहा कि फिल्में लीक करने वालों को चेतावनी देने के लिए फिल्म के नाम से एक नकली फाइल ऑनलाइन डाली गई थी। रोचक बात तो यह है कि अब तक फिल्म 5,000 बार डाउनलोड हो चुकी है जो कि फिल्‍म ‘राज रीबूट’ है ही नहीं।

vikram-bhatt-001

राज रीबूट निर्देशक विक्रम भट्ट ने कहा, ‘यह लीक नहीं हुई है। दरअसल, हमने इस तरह की हरकत करने वालों को सबक सिखाने के लिए एक नकली फाइल डाल दी, क्योंकि हमें पता है कि पिछली कुछ फिल्मों के साथ क्या हुआ है और हम यह समझ चुके हैं।’

विक्रम भट्ट ने कहा कि फिल्म लीक होने की स्थिति में हमारा व्यवसाय बर्बाद हो जाता है। फिल्म लीक करना चोरी करने के बराबर है और लोगों को ऐसे फिल्में डाउनलोड नहीं करनी चाहिए। -आईएएनएस