लोकार्नो में ‘मोहनजोदड़ो’ को चुने जाने ऋतिक खुश

0
196

नई दिल्ली। ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ को लोकार्नो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के 69वें संस्करण में समापन समारोह के लिए चुने जाने से बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि इस पर उन्हें गर्व है। लोकार्नो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव दक्षिण स्विट्जरलैंड के लेक मगिरो में चल रहा है, जिसका समापन 13 अगस्त को होगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म में पूजा हेगड़ा भी हैं और यह सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारिकर द्वारा निर्मित है।

mohenjo daro

ऋतिक ने इस फिल्मोत्सव का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस से कहा, “मैं वहां जाना पसंद करूंगा। लेकिन इसे लेकर कुछ भी निश्चित नहीं है। उन्हें इस पर योजना बनानी चाहिए। मुझे शेड्यूल नहीं पता है, लेकिन यह गर्व और सम्मान की बात है। ‘लगान’ की यात्रा भी महोत्सव के समापन से शुरू हुई। यह अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि ‘मोहनजोदड़ो’ को भी वही सफलता मिलेगी।”

गोवारिकर की ऑस्कर नामित फिल्म ‘लगान’ भी लोकार्नो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई।

महोत्सव में दर्शकों से किस तरह की उम्मीद है? उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि उन्हें फिल्म पसंद आएगी।”

फिल्म दुनियाभर में 12 अगस्त को रिलीज होगी।

-आईएएनएस